PM Modi Oath Ceremony: कुछ ही देर में कार्यकारी पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 बजकर 15 मिनट पर उन्हें शपथ ग्रहण कराएंगी. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की दिग्गज हस्तियां समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान प्रधानमंत्री की शपथ सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें ब्लैक कलर की शेरवानी और ब्लैक सनग्लासेस पहने राष्ट्रपति भवन में एंट्री लेते देखा गया.
अक्षय कुमार
'खिलाड़ी' एक्टर अक्षय कुमार भी प्रधानमंत्री की शपथ सेरेमनी के गवाह रहे. एक्टर पिंक कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ फॉर्मल लुक में नजर आए.
कंगना रनौत
हाल ही में बीजेपी सांसद बनीं एक्ट्रेस कंगना रनौत भी राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. गोल्डन कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस को मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स पहने दिखाई दीं. इस दौरान उन्होंने अपने लुक को जुड़ा हेयरस्टाइल से पूरा किया.
रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत भी शपथ समारोह के लिए पहुंचो. रजनीकांत को व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा पहने देखा गया.
सुरेश गोपी
केरल के त्रिशूर से बीजेपी सांसद और एक्टर सुरेश गोपी भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. बता दें कि सुरेश आज कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे. यूनियन मिनिस्टर बनने वाले वे केरल से पहले बीजेपी सांसद होंगे.
मुकेश अंबानी-अनंत अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी भी राष्ट्रपति भवन शामिल हुए.
विक्रांत मैसी और राजकुमार हिरानी
विक्रांत मैसी और फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी भी राष्ट्रपति भवन में दिखाई दिए. इस दौरान विक्रांत को व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू ब्लेजर पहने देखा गया.
प्रसून जोशी
लिरिसिस्ट प्रसून जोशी भी पीएम की शपथ सेरेमनी में हिस्सा लेने राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
इसके अलावा अनुपम खेर और कैलाश खेर समेत कई दूसरी हस्तियां प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनीं.