Team India New Head Coach Application: अभी आईपीएल का खुमार उतरा भी नहीं है कि इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की तलाश चर्चा में बनी हुई है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए भारतीय टीम दो जत्थों में अमेरिका पहुंच चुकी है. लेकिन भारत में टीम इंडिया के अगले हेड कोच के लिए काफी चर्चाएं चल रही है.


फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच दिग्गज राहुल द्रविड़ है. उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्डकप 2024 के साथ ही खत्म हो जाएगा. इसके बाद BCCI इस पद पर नए कोच की ताजपोशी करेगा. हालांकि मुश्किल ये है कि टीम इंडिया का नया कोच कौन होगा यह कोई नहीं जानता.


इन हस्तियों के नाम से मिले एप्लीकेशन
क्रिकेट जगत की निगाहें इस पर टिकी हुई है कि भविष्य में टीम इंडिया की कमान किसके हाथ में होगी. टीम इंडिया के नए कोच के लिए गूगल फॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन भी किए गए. इस पद के लिए 3 हजार से ज्यादा आवेदन BCCI को मिले. बीसीसीआई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महेंद्र सिंह धोनी और शाहरुख खान सहित अन्य कई हस्तियों के नाम से एप्लीकेशन मिले हैं. 






लोगों ने भरे फर्जी फॉर्म
BCCI को लगभग 3400 आवेदन मिले हैं. हालांकि इनमें ढेरों आवेदन फर्जी है. पीएम मोदी, अमित शाह, शाहरुख खान और धोनी जैसी पॉपुलर हस्तियों के नाम से भी लोगों ने आवेदन कर दिए हैं. इन फर्जी आवेदनों की अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.






इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI के एक अधिकारी ने बताया- 'पिछले साल भी बीसीसीआई को इसी तरह की चीजों का सामना करना पड़ा था और इस बार भी ऐसी चीजें ही हुई है.'


आवेदन की आखिरी तारीख खत्म


गौरतलब ही कि टीम इंडिया के नए कोच के लिए BCCI की लंबे समय से तलाश जारी है. BCCI ने कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई, 2024 तय की थी जो कि खत्म हो चुकी है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच कौन होगा.


रेस में सबसे आगे है गौतम गंभीर 


टीम इंडिया का नया कोच बनने के लिए भारत के साथ ही विदेशों के भी कई पूर्व क्रिकेटर्स के नाम सामने आए थे. हालांकि सभी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. अब लोगों की निगाहें भारत के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर गौतम गंभीर पर टिकी हुई हैं. गौतम टीम इंडिया के नए कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि उनकी ओर से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन मेंटोर रहते हुए हाल ही में उन्होंने तीसरी बार KKR के IPL चैंपियन बनने में अहम रोल निभाया है. इसके बाद कोच पद के लिए उनके नाम को और हवा मिल रही है.


यह भी पढ़ें: जब स्मिता पाटिल ने आधी रात को किया इस सुपरस्टार को फोन, पूछा-'आप ठीक हैं ना?' फिर हुआ कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग