नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुए अपने कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' को लेकर ट्वीट करने पर अभिनेता ऋषि कपूर का धन्यवाद किया है. ऋषि कपूर ने बीते रोज़ पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें वो 'हाउडी मोदी' का प्रचार करते नज़र आए थे. अब पीएम ने उनके उस ट्वीट पर अपना जवाब दिया है.


प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि कपूर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, "आपके उत्साहवर्धक प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद ऋषि कपूर जी. आप कुछ दिनों पहले ही अमेरिका से भारत गए और मैं यहां पहुंचा हूं. मैं आपकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं. सोशल मीडिया पर आपके इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा आगे भी करता हूं."






इससे पहले ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था, "हाउडी मोदी "गो मोदी" - गो ट्रंप" - ह्यूस्टन, यूएस. हमारे होने का गर्व. समुदाय का गर्व. भारत का गर्व."






आपको बता दें कि अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में करीब 50 हज़ार लोगों ने शिरकती की. खास बात ये है कि कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे. उनके अलावा अमेरिका के कई और भी राजनेता इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.


पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर ऋषि कपूर के अलावा सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं ने भी ट्वीट किया और 'हाउडी मोदी' को प्रमोट किया.