Shah Rukh Khan Reacts On PM Modi Chaiyya Chaiyya: शाहरुख खान ने उनकी डेब्यू फिल्म 'दीवाना' के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में 31 सालों का सफर पूरा कर लिया है. उनका ये सफर काफी शानदार रहा. इस खास मौके पर रविवार को एसआरके ने अपने फैंस के साथ एक चिट-चैट सेशन का आयोजन किया. इस दौरान उनके फैंस ने उनसे कई मजेदार सवाल किए. ऐसे में एक फैन ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में हुई अमेरिकी यात्रा को लेकर सवाल कर लिया. जिसका एसआरके ने बड़ी ही सादगी से मजेदार जवाब दिया.


पीएम मोदी का छैया-छैया सॉन्ग से हुआ व्हाइट हाउस में स्वागत
पीएम मोदी ने हाल ही में जब अमेरिका की यात्रा की तो इस दौरान व्हाइट हाउस में दक्षिण एशियाई कैपेला ग्रुप पेन मसाला ने उनका स्वागत शाहरुख खान स्टारर 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल से' के सॉन्ग 'छैया छैया' पर परफॉर्म करके किया. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनीषा कोइराला और प्रिती जिंटा ने भी लीड रोल प्ले किया था.


फैन ने पीएम मोदी के स्वागत को लेकर किया सवाल
जब शाहरुख खान से उनके चैट सेशन के दौरान एक फैन ने सवाल कर लिया कि जब अमेरिका के व्हाइट हाउस में छैंया-छैंया गाने के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया तो उन्हें कैसा लगा?




शाहरुख खान ने दिया ऐसा जवाब
शाहरुख खान ने इस सवाल का काफी अच्छा जवाब दिया जिसने उनके फैंस को भी इंप्रेस कर दिया. एक्टर ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'काश मैं इस पर डांस करने के लिए वहां होता... लेकिन मुझे लगता है कि वो ट्रेन को अंदर नहीं आने देते??!!!'


शाहरुख के जवाब से फैंस हुए इंप्रेस
एसआरके के इस जवाब ने उनके फैंस को खासा इंप्रेस कर दिया. शाहरुख के इस रिप्लाई पर एक फैन ने लिखा, 'काफी अच्छा रिस्पॉन्स'. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'बेहतरीन आंसर' एक ट्वीट में यह भी लिखा था, "दिन का सबसे शानदार ट्विटर सेशन..."


यह भी पढे़ं: The Kerala Story को OTT के लिए नहीं मिल रहा खरीददार, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बोले- 'हमें सजा...'