लगातार दर्शकों को आकर्षित कर रही है पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी ये फिल्म
पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एक मजबूत व्यक्तित्व रखते हैं. उनके इस व्यक्तित्व को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सराहा गया है.
देश में चल रहे कोरोना वायरस के बीच इन दिनों देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच ज्यादातर लोग अपना समय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में गुजार रहे हैं. ऐसे में बीते कुछ समय में एक चलन देखा गया है लोग उनकी जिंदगी पर बनी फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज को लगातार सर्च कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एक मजबूत व्यक्तित्व रखते हैं. उनके इस व्यक्तित्व को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सराहा गया है.
वैसे तो उनकी जिंदगी पर कई छोटी बड़ी फिल्में और डॉक्यूमेंट्री और सीरीज बनी हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी विवेक ऑबेरॉय अभिनीत फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' सर्च की बात करें तो इस फिल्म को सबसे ज्यादा सर्च औऱ डाउनलोड भी किया जा रहा है.
इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में इसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था और इसके डायलॉग्स अनिरुद्ध चावला ने लिखे थे. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में विवेक ऑबेरॉय नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आए थे, इसके अलावा बोमन ईरानी और दरशन कुमार जैसे एक्टर्स भी फिल्म में दिखे थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन अब कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में लोगों की इस फिल्म में लगातार दिलचस्पी नजर आ रही है.
यहां आपको पीएम के राजनीतिक सफर की बात की करें तो उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है और वो भारत के 14वें प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 2014 में और फिर 2019 में भारतीय जनता पार्टी की प्रभावशाली जीत का नेतृत्व किया. वह पहली बार सांसद के रूप में सीधे भारत के प्रधान मंत्री बने. 2014 में बीजेपी की बहुमत से जीत के लिये मोदी को श्रेय दिया जाता है और यह साल 1984 के बाद पहली बार हुआ.
वहीं निजी जीवन की बात करें तो उनका जन्म वडनगर के एक गुजराती परिवार में हुआ था. मोदी ने अपने बचपन में चाय बेचने में अपने पिता की मदद करते थे. आठ साल की उम्र में वे आरएसएस से जुड़ गए थे, जिसके साथ एक लंबे समय तक सम्बंधित रहे. बेहद कम उम्र में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और करीब दो साल तक भारत की यात्रा की, और कई धार्मिक केन्द्रों का दौरा किया.