पीएम ने ट्वीट में लिखा, अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान और करण जौहर मैं आपसे अपील करता हूं कि क्रिएटिव तरीके से आप जनता में वोटिंग के लिए जागरुकता फैलाइए और आने वाले चुनावों में हिस्सा लीजिए. ..क्योंकि ये सब अपने लोकतंत्र को प्यार करने और मजबूत करने को लेकर है.
पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में सलमान खान और आमिर खान को भी टैग किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, वोटिंग आपका सिर्फ हक नहीं है बल्कि आपका कर्तव्य भी है. प्रिय सलमान खान और आमिर खान ये वक्त लोगों को अपने अंदाज में मोटिवेट करने का है ताकि हम अपना लोकतंत्र और अपने देश को मजबूत कर सकें.
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल से भी ऐसी ही अपील करने को कहा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे यंग दोस्तों रणवीर सिंह , वरुण धवन और विक्की कौशल आपको देश के युवा पसंद करते हैं. अब वक्त आ गया उन्हें ये बताने का कि अपना टाइम आ गया है.. और ये वक्त हाई जोश से अपने वोटिंग सेंटर पर जाकर वोट डालने का है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है. ये चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल 7 चरणों में होंगे. मतदान के बाद 23 मई को मतगणना की जाएगी.