PM Narendra Modi Biopic: विवेक ओबेरॉय के 9 अवतार आए सामने, RSS कार्यकर्ता से लेकर साधु तक के भेष में दिखे
पीएम मोदी की बायोपिक में उनका रोल निभाने वाले विवेक ओबेरॉय के 9 लुक्स सामने आए हैं. इन तस्वीरों में विवेक RSS कार्यकर्ता से लेकर साधु तक के भेष में नजर आ रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर विवेक के इन लुक्स को शेयर किया है.
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बन रही बायोपिक में उनका रोल निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय के 9 लुक्स सामने आए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर विवेक के इन लुक्स को शेयर किया है. इन लुक्स में पीएम मोदी की जवानी से लेकर उनके उम्रदराज लुक को दिखाया गया है. इन तस्वीरें में विवेक आर.एस.एस के कार्यकर्ता के साथ साधु के रूप में नजर आ रहे हैं.
जिस तस्वीर में विवेक साधु के भेष में नजर आ रहे हैं, कहा जाता है ये रूप तब का है जब पीएम मोदी ने अपने जीवन के दो साल हिमालय में बिताए थे. इन दो सालों में उन्होंने हिमालय की गुफाओं में रहते हुए जीवन का मर्म समझने की कोशिश की थी. इस फिल्म में पीएम मोदी के जीवन के कई ऐसे पहलुओं के बारे में दिखाया जाएगा जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं.
तरन आदर्श ने विवेक के इन लुक्स को ट्वीट करते हुए लिखा, "पीएम मोदी की बायोपिक में विवेक आनंद ओबेरॉय अलग अंदाज में. ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित. संदीप सिंह, सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित द्वारा निर्मित. 12 अप्रैल 2019 रिलीज."
Vivek Anand Oberoi's different looks in the biopic #PMNarendraModi... Directed by Omung Kumar... Produced by Sandip Ssingh, Suresh Oberoi and Anand Pandit... 12 April 2019 release. pic.twitter.com/lkIMrbBhJT
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
बता दें कि विवेक 12 अप्रैल को पीएम मोदी के ऊपर बन रही बायोपिक में उनका रोल निभाते नजर आएंगे. पीएम मोदी से इस बायोपिक में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर मनोज जोशी, अमित शाह की भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म को एक या दो नहीं बल्कि 23 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन 'मैरी कॉम' फेम ओमंग कुमार कर रहे हैं. वहीं, सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह इस फिल्म का निर्माण किया है.
'मिस्टर क्लीन' के नाम से मशहूर मनोहर पर्रिकर के जीवन की बड़ी बातें