नई दिल्ली: फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में काम कर रहे अभिनेता दर्शन कुमार का कहना है कि हिंदी फिल्म उद्योग में जगह बनाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. दर्शन ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कई चुनौतियां हैं. उनका मानना है कि फिल्म उद्योग में अगर सही रास्ता दिखाने वाला कोई व्यक्ति नहीं है तो आपको बहुत मुश्किल समय से गुजरना है.


अभिनेता ने बॉलीवुड में अपना सफर 2003 में सलमान खान अभिनीत 'तेरे नाम' से शुरू किया था लेकिन उन्हें पहचान 2014 में 'मैरी कॉम' से मिली. इसके बाद उन्हें 'एनएच10', 'सरबजीत', 'ए जेंटलमैन' और 'बागी 2' में भी देखा गया.


VIDEO: पैपराजी को पोज दे रहे थे तैमूर जोर से खींच कर ले गईं उनकी नैनी, फैंस हो रहे हैं गुस्सा





दर्शन ने कहा कि बॉलीवुड को समझने में बहुत समय लगता है. उन्होंने कहा, "फिल्म इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली समझने में सालों लग जाते हैं. यहां काम पाने और टिकने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. यहां रुकना इसलिए मुश्किल हो रहा है, क्योंकि बहुत ज्यादा समय तो लगता ही है, साथ ही इसमें बहुत रुपया भी खर्च होता है. लेकिन जब आपको एक बार पहचान मिल जाती है और आपको दर्शकों का विश्वास मिल जाता है तो आप ठीक हैं. इसलिए बॉलीवुड का सफर एक रोलर-कोस्टर की सवारी करने जैसा है."


#MainBhiChowkidar कैंपेन से जुड़े एमजे अकबर, रेणुका शहाणे बोलीं- अब कोई महिला सुरक्षित नहीं





ओमंग कुमार बी निर्देशित 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय, वहीदा रहमान, बोमन ईरानी तथा बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी. 'पीएम नरेंद्र मोदी' में गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत और अंत में प्रधानमंत्री बनने तक के नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाया जाएगा.


VIDEO: फिल्मी दुनिया से दूर खेत में पसीना बहा रहे हैं धर्मेंद्र , दादा के साथ में है सनी देओल के बेटे करण देओल