PM Narendra Modi biopic: जावेद अख़्तर और गीतकार समीर ने भी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर अपना नाम दिए जाने पर आपत्ति जताई थी. अब जिस अनरीलीज़्ड फिल्म 'दस' के लिए लिखा समीर का गाना 'सुनो गौर से दुनियावालों...' मोदी की बायोपिक में इस्तेमाल किया गया है, उसे लेकर समीर ने अब एक नया इल्ज़ाम लगा दिया है.
समीर ने एबीपी न्यूज़ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में समीर ने कहा कि फिल्म के लिए रीक्रिएट किए गए गाने में उनके लिखे मुखडे़ के अलावा सभी अंतरे और बोल बदल दिए गए हैं और इस संबंध में उनसे कोई बातचीत नहीं की गई और न ही उन्हें गाने के नए वर्जन को बदलने के लिए किसी ने अप्रोच किया था.
समीर ने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जिसके मन में जो आता है वो कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगला कदम क्या उठाएंगे, वो जल्द बताएंगे.
उन्होंने कहा कि ये काम उनसे भी कराया जा सकता है. समीर ने कहा, ''प्रधानमंत्री के ऊपर फिल्म बन रही है अगर मुझसे उसके बोल लिखने के लिए कहा जाता तो खुशी होती. लेकिन इन लोगों ने ऐसा काम किया जिससे पूरी फिल्म फर्टिनिटी सदमे में है. कल कोई विवाद खड़ा होता है तो कौन जिम्मेदार होगा?''
आगे उन्होंने कहा, ''आप हमारा क्रेडिट शेयर करते हैं किसी राइटर से. हमसे पूछिए तो सही. मैं मना करुं तब शेयर करने की बात आएगी. आज भी मैं इतने गाने लिख रहा हूं, ये बड़ा मुद्दा है, बात दूर तक जाएगी. आप रिक्रिएट करो. जावेद अख्तर, प्रसून जोशी सब लोग हैं उन्हीं से लिखवा लो. हमसे लिखवाने में क्या बुराई है.''
उनका कहना है कि कुछ सही हो रहा हो तो कोई आपत्ति नहीं लेकिन अगर गलत हो रहा है तो आपत्ति होनी चाहिए और होगी.
यहां देखें एबीपी न्यूज़ से उनकी खास बातचीत-
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक का एक पोस्टर रिलीज हुआ जिस जावेद अख्तर और समीर का नाम लिखा था. दोनों इसे देखकर हैरान थे. पोस्टर देखने के बाद जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, "मैं फिल्म के पोस्टर में अपना नाम देखकर हैरान हूं. मैंने इसके लिये कोई गीत नहीं लिखा है."
बता दें कि विवेक अप्रैल में पीएम मोदी के ऊपर बन रही बायोपिक में उनका रोल निभाते नजर आएंगे. पीएम मोदी से इस बायोपिक में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर मनोज जोशी, अमित शाह की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन 'मैरी कॉम' फेम ओमंग कुमार कर रहे हैं. वहीं, सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह इस फिल्म का निर्माण किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.