PM Narendra Modi Biopic: गीतकारों की लिस्ट में अपना नाम देख जावेद अख्तर हैरान, कहा- मैंने नहीं लिखा कोई गीत
जावेद अख्तर ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के गीतकारों का एक पोस्टर शेयर करते हुए हैरानी जताई. इस पोस्टर में उन्हें भी इस फिल्म में गीत लिखने के लिए क्रेडिट दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैंने इस फिल्म में कोई गीत नहीं लिखा है.
मुंबई: वरिष्ठ गीतकार जावेद अख्तर ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" के लिये कोई गीत नहीं लिखा है. उन्होंने कहा कि वो फिल्म के ट्रेलर के 'क्रेडिट्स' में अपना नाम देखकर हैरान हैं. जावेद ने क्रेडिट्स की एक तस्वीर साझा की जिसमें गीतकारों प्रसून जोशी, समीर, अभेन्द्र कुमार उपाध्याय, सारदा, पैरी जी और लवराज के साथ उनका नाम भी दिया गया है.
जाबेद अख्तर ने ट्वीट किया, "मैं फिल्म के पोस्टर में अपना नाम देखकर हैरान हूं. मैंने इसके लिये कोई गीत नहीं लिखा है."
Am shocked to find my name on the poster of this film. Have not written any songs for it ! pic.twitter.com/tIeg2vMpVG
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 22, 2019
बता दें कि विवेक अप्रैल में पीएम मोदी के ऊपर बन रही बायोपिक में उनका रोल निभाते नजर आएंगे. पीएम मोदी से इस बायोपिक में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर मनोज जोशी, अमित शाह की भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म को एक या दो नहीं बल्कि 23 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन 'मैरी कॉम' फेम ओमंग कुमार कर रहे हैं. वहीं, सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह इस फिल्म का निर्माण किया है.
एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले सैम पित्रोदा ने ABP न्यूज से कहा- लोकतंत्र में सवाल पूछना हमारा हक