कुछ वक्त पहले खबर आई थी की पीएम मोदी की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस खबर के बाहर आने के बाद से लोगों के बीच इस बात को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई थी कि पीएम मोदी की इस बायोपिक में अमित शाह को किरदार कौन निभाएगा. तो हम आपको बता दें कि पीएम मोदी से इस बायोपिक में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर मनोज जोशी, अमित शाह की भूमिका निभाएंगे.
मनोज जोशी ने अपने इस रोल के बारे में कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे फिल्म में अमित शाह की भूमिका निभाने का मौका मिला. जब फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने मुझे यह रोल ऑफर करने के लिए बुलाया, तो मैंने एक पल के लिए भी नहीं सोचा और हां कह दिया. ये उन सभी दिलचस्प किरदारों में से एक है जो मैं निभाऊंगा." बता दें मनोज की गिनती बी-टाउन के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में की जाती है. खुद मनोज ने अपने इस रोल के लिए काफी रिसर्च किया है.
शादी से पहले सलमान का 'वैलेंटाइन' प्लान, इतने करोड़ खर्च होंगे कि जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने कहा, "यह फिल्म के सबसे इंपॉर्टेंट कैरेक्टर में से एक है और मुझे लगता है कि इसे मनोज जोशी से बेहतर कोई नहीं कर सकता था. मनोज बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और जब मैंने उन्हें इस रोल के लिए कहा, तो वो तुरंत मान गए. मनोज एक बहुत ही भावुक अभिनेता हैं और वो अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव है. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी उनका काम पसंद आएगा."
आपको बता दें कि इस फिल्म को एक या दो नहीं बल्कि 23 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी साफतौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म का निर्देशन 'मैरी कॉम' फेम ओमंग कुमार कर रहे हैं. वहीं, सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह इस फिल्म का निर्माण किया है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
सास, बहू और साजिश : देखिए फुल एपिसोड