PM Modi Congratulates Rakul-Jackky: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी रकुल-जैकी को शादी की बधाई, दूल्हा-दुल्हन के लिए लिखा खास पोस्ट हुआ वायरल
PM Modi Congratulates Rakul-Jackky: 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी कर ली है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी न्यूली वेडिंग कपल को शादी की बधाई दी है.

PM Modi Congratulates Rakul-Jackky: भारत के प्रधानमंत्री अक्सर भारतीय सिनेमा को प्रोत्साहित करते रहते हैं. वो देश के हर मुद्दे पर बात करते हैं चाहे वो किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो. अब उन्होंने रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को उनकी शादी की बधाई दी. इस बधाई पत्र में उन्होंने उन्हें शादी की कुछ बातें भी बताईं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने रकुल-जैकी को विशेज दी हैं. वो पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. उसमें लिखा है कि शादी की जर्नी किस चीज पर चलती और टिकी रहती है. चलिए आपको बताते हैं पीएम के उस पोस्ट पर रकुल और जैकी के लिए क्या-क्या लिखा है?
पीएम मोदी ने दी रकुल-जैकी को बधाई
IANS के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का लेटर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूली मैरिड कपल ने जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह को बधाई दी.' इसके साथ ही एक लंबा लिखा हुआ लेटर भी शेयर किया है. जिसमें पीएम ने रकुल-जैकी को बधाई देते हुए कुछ बातें लिखी हैं.
PM Narendra Modi congratulated newly married couple Jackky Bhagnani, Rakul Preet Singh.#RakulPreetSingh #JackkyBhagnani pic.twitter.com/TKDNWO754L
— IANS (@ians_india) February 22, 2024
पीएम मोदी ने पूजा भगनानी और वासु भगनानी के बेटे की शादी पर बधाई दी है. लेटर में लिखा है, 'जैकी और रकुल जीवनभर के लिए विश्वास और साथ का सफर शुरू कर रहे हैं. उनकी शादी के मौके पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. कपल के लिए आने वाला साल अच्छा हो और ये नए अवसर को खोजने में सफल हों. कपल के दिल, दिमाग और कार्य एक हों. हर समय एक-दूसरे के साथ रहें, अपने सपनों और आकांक्षाओं को भी ये साकार करें. सोच-समझकर और जिम्मेदारियों को संभालें. दूल्हा दुल्हन एक दूसरे की खामियों को स्वीकार करें और जीवनभर इस यात्रा में भागीदार बने रहें.'
जानकारी के लिए बता दें, 19 फरवरी से जैकी और रकुल अपनी-अपनी फैमिली के साथ गोवा में थे. यहां उन्होंने लग्जरी होटल में शादी की और इस शादी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे भी शामिल हुए. रकुल और जैकी की शादी पिछले कुछ दिनों से ट्रेंडिंग रही और 21 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधने के बाद मीडिया के सामने भी आए. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: 'बुर्गिर' में पैसा लगाकर फंसे Abdu Rozik, अब ईडी करेगी हिसाब किताब, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

