शाही अंदाज में शादी रचाने के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने यहां रिसेप्शन दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. अब सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी हुई थी कि आखिर पीएम मोदी इस न्यूली वेड कपल को देने के लिए क्या गिफ्ट लेकर गए होंगे.

प्रियंका और निक की शादी के लिए पीएम मोदी तोहफे में दो गुलाब के फूल लेकर पहुंचे. आप नीचे दी तस्वीर में देख सकते हैं कि प्रियंका और निक पीएम मोदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और प्रियंका ने हाथों में गुलाब का एक फूल ले रखा है. याद दिला दें कि पिछले साल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिसेप्शन में भी पीएम मोदी इसी तरह गुलाब लेकर पहुंचे थे. दरअसल, पीएम का मानना है कि बड़े गुलदस्तों का कोई इस्तेमाल नहीं होता और इसलिए इसकी जगह केवल एक फूल देना चाहिए और अपनी शुभकामनाएं देनी चाहिए.



प्रियंका और निक ने राजस्थान के जोधपुर में शादी की थी जिसके बाद वो मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. शाम को प्रियंका और निक होटल ताज पैलेस के राजा बाग में तस्वीर खिंचवाने के लिए सामने आए. शादी की तरह इस रिसेप्शन के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.



इस आलीशान होटल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और चूंकि प्रधानमंत्री भी रिसेप्शन में शामिल हुए तो पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही थी. प्रियंका और जोनास जहां तस्वीर खिंचा रहे थे वहां उनके बैकग्राउंड के केंद्र में ‘एनपी’ लिखा हुआ था. दोनों ने जब अगस्त में जब अपनी सगाई की घोषणा की थी तब भी इसी नाम का बैकग्राउंड दिखाई दिया था.



निक काले रंग की पैंट के साथ वेल्वेट जैकेट पहने हुए बेहद आकर्षक लग रहे थे जबकि प्रियंका ने बेज रंग का लहंगा पहना हुआ था और सफेद गुलाब के फूलों का जूड़़ा बनाया था. प्रियंका इसमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. फोटोग्राफरों को पोज देने के बाद प्रियंका मुस्कुराई और पत्रकारों से कहा, ‘‘अब आपको फैमिली से मिलाते हैं.’’

प्रियंका और निक ने जोधपुर के उमेद भवन पैलैस में एक दिसंबर को ईसाई रीति रिवाज से शादी की थी. इसके बाद दोनों ने दो दिसंबर को हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी की.