पीएम मोदी ने की फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ, कहा- आपके जरिए दुनिया देखती है हमारी संस्कृति
पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मशहूर गायिका आशा भोंसले को धन्यवाद दिया और कहा, "फिल्म की दुनिया में आपके शानदार योगदान के लिए पूरा देश आपकी सराहना करता है."
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग देश की संस्कृति को दुनियाभर में सामने ला रहा है. मोदी ने शनिवार को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय (एनएमआईसी) का उद्घाटन किया. निर्देशक-अभिनेता कुणाल कोहली ने रविवार को पोस्ट किया, "हमारे सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य मिला."
Had the privilege to meet our honorable prime minister Shri @narendramodi in Mumbai pic.twitter.com/YUMunh7OsD
— kunal kohli (@kunalkohli) January 19, 2019
इसके जवाब में मोदी ने कहा, "मुझे आपसे और फिल्म उद्योग के अन्य सदस्यों के साथ बातचीत करने में मजा आया. यह समुदाय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की संस्कृति को दर्शाने में आगे रहा है."
I enjoyed interacting with you and other members of the film fraternity. This community has been at the forefront of showcasing India's culture internationally. @kunalkohli https://t.co/OaceS70tBj
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2019
मोदी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मशहूर सिंगर आशा भोंसले को धन्यवाद दिया और कहा, "फिल्म की दुनिया में आपके शानदार योगदान के लिए पूरा देश आपकी सराहना करता है."
Asha Ji, thank you for gracing the programme with your presence. The entire nation looks up to you for your stupendous contribution to the film world. @ashabhosle https://t.co/wE77ZtZSD0
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2019
कॉमेडियन और निर्माता कपिल शर्मा ने लिखा, "फिल्म उद्योग और हमारे देश के लिए आपके प्रेरक विचारों को जानकर खुशी हुई. सर, मैं कहना चाहूंगा कि आपका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार है."
When @KapilSharmaK9 appreciates somebody's humour, it sure makes that person happy and I am no exception. :)
Thank you for the kind words Kapil. https://t.co/SHVTH6vI8p — Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2019
इस पर मोदी ने कहा, "जब कपिल शर्मा किसी के सेंस ऑफ ह्यूमर की सराहना करते हैं, तो वह व्यक्ति निश्चित तौर पर खुश होता है और मैं इस मामले में कोई अपवाद नहीं हूं. आपके शब्दों के लिए शुक्रिया कपिल."
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)