PM Modi Oath-taking Ceremony: 4 जून को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी कर दिए. इसमें इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली है जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को कुल 294 सीटें मिली है. इसमें से बीजेपी को अकेले 241 सीटें हासिल हुई है.
भाजपा को अकेले दम पर तो बहुमत नहीं मिला है लेकिन सहयोगी दलों की मदद के साथ पीएम मोदी तीसरी बार दश के प्रधानमंत्री बनते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्र बता रहे हैं कि पीएम मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लें सकते हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हो सकते हैं. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किन-किन हस्तियों को न्योता भेजा जा सकता है ? आइए एक नजर उन सेलेब्स पर डालते है जो पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आ सकते हैं.
हेमा मालिनी
एक बार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने मथुरा से चुनाव जीत लिया है. भाजपा के टिकट पर हेमा मथुरा से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रही हैं. हेमा को आलाकमान पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में न्योता दे सकता है.
कंगना रनौत
इस बार चुनाव में बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत भी थीं. उन्हें भाजपा ने हिमाचल के मंडी से टिकट दिया था. कंगना ने अपने पहले ही चुनाव में शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को करीब 75 हजार वोटों से हराया. हेमा मालिनी के अलावा कंगना रनौत को भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा आ सकता है. साल 2019 में भी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें भाजपा ने न्योता दिया था और वे शामिल भी हुई थीं.
अरुण गोविल
मशहूर बॉलीवुड और टीवी एक्टर अरुण गोविल मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद संसद में नजर आएंगे. वहीं उन्हें पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी देखा जा सकता है.
रजनीकांत
बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर रजनीकांत के पीएम मोदी से बेहद अच्छे संबंध हैं. साल 2019 में जब पीएम मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी तब राष्ट्रपति भवन में दिग्गज रजनीकांत भी पहुंचे थे.
करण जौहर
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर भी साल 2019 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. उम्मीद है कि इस बार भी जब नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे तो करण जौहर इस पल के साक्षी बनेंगे.
इन दिग्गजों को भी मिल सकता है न्योता
इन सेलेब्स के अलावा अनिल कपूर, अनुपम खेर, बोनी कपूर और जीतेन्द्र जैसे दिग्गज बॉलीवुड कलाकार की भी पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है. इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है हालांकि ये सभी सेलेब्स साल 2019 में भी पीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे थे. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी इन्हें न्योता दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी सहित तीन बड़े सेलेब्स बुरी तरह हारे, जानें सेलिब्रिटी कैंडिडेट्स का रिजल्ट