नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के दौरान वुहान में उनके स्वागत के लिए एक ग्रुप ने मशहूर गाना ‘तू तू है वही’ का संगीत बजाया था. इस दौरान पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गाने की धुनों का लुत्फ उठाते नजर आए थे.


चीन में पीएम के स्वागत में बजे इस गाने को लेकर अभिनेता ऋषि कपूर ने खुशी जाहिर की थी. जिसके जवाब में अब पीएम मोदी ने खुद ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "पंचम दा संगीत की दुनिया के लीजेंड हैं. उनका काम हमेशा हमें रोमांचित करता है."





बता दें कि 'तू तू है वही' गाना फिल्म 'ये वादा रहा' का है. इसमें मुख्य भूमिका में ऋषि कपूर थे और इस गाने को मशहूर गायिका आशा भोसले ने गाया था. इस गाने को पंचम दा (आर डी बर्मन) ने अपने संगीत से सजाया था.


दरअसल चीन में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में 'तू तू है वही' गाना बजाए जाने से खुश हुए ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा था कि चीन वालों ने पीएम मोदी के स्वागत में हमारे गाने को बजाया. इसी ट्वीट का जवाब पीएम मोदी ने दिया है.





यही नहीं गायिका आशा भोसले ने भी चीन में इस गाने को बजाए जाने पर बेहद खुश हुई थीं. उन्होंने कहा कि मैं ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि पीएम मोदी को यह कैसा लगा?


पीएम मोदी ने आशा भोसले के इस सवाल का भी जवाब दिया है. पीएम  मोदी ने कहा, ''विदेश की धरती पर भारतीय संगीत को सुनना शानदार रहा. खासकर जब मेजबान देश इसे बजाता है. हमारे कलाकार पूरी दुनिया में मशहूर हैं.’’