लोकसभा 2019: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से पीएम मोदी की अपील, कहा- थोड़ा दम लगाइए और...
Loksbha Elcetion 2019 : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है. इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के जाने माने चेहरों को ट्विटर पर टैग करते हुए उनसे लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की अपील की.
Loksbha Elcetion 2019 : देश में जल्द ही 17वीं लोकसभा के लिए 11अप्रैल से 19 मई के बीच वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में होने वाले चुनावों में सरकारों के सामने ये चुनौति रहती है कि कैसे देश में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए.
अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बढ़ाने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है. इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के जाने माने चेहरों को ट्विटर पर टैग करते हुए उनसे लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की अपील की. इसी बीच पीएम मोदी ने बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज को भी टैग करते हुए ये अपील की.
पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा,'' दीपिका पादुकोण , आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा से मैं अनुरोध करता हूं कि वो लोगों से अपील करें की इन लोकसभा चुनावों में नागरिक बड़ी संख्या में वोट करने के लिए आगे आएं. आप जाने माने चेहरें हैं जिनके काम को न जाने कितने लोग पसंद करते हैं. मुझे यकीन है कि आपकी अपील से लोगों पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.''
Requesting @deepikapadukone, @aliaa08 and @AnushkaSharma to urge people to vote in large numbers for the coming elections.
As renowned film personalities whose work is admired by many, I am sure their message will have a positive impact on our citizens. — Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
सिर्फ युवा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को ही नहीं बल्कि सिंगिंग लीजेंड लता मंगेशकर को भी टैग किया. उन्होंने लिखा, जब लता दीदी कुछ कहती हैं तो देश उनकी बात नोटिस करता है.'' पीएम मोदी ने भूमि पेडनेकर को भी टैग किया.
भूमि के साथ इस ट्वीट में पीएम मोदी ने अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना को भी टैग किया. इसमें उन्होंने लिखा, एक वोट की ताकत बहुत ज्यादा है और हमें इसके लिए जागरुकता फैलाने की जरूरत है. थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाइए.
Dear @akshaykumar, @bhumipednekar and @ayushmannk,
The power of a vote is immense and we all need to improve awareness on its importance. Thoda Dum Lagaiye aur Voting ko Ek Superhit Katha banaiye. — Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है. ये चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल 7 चरणों में होंगे. मतदान के बाद 23 मई को मतगणना की जाएगी.