एक्सप्लोरर
विक्की-रणवीर से बोले PM नरेंद्र मोदी, हाई जोश दिखाने का आ गया है अपना टाइम
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के युवा कलाकारों को टैग करते हुए आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले एक खास संदेश दिया है. साथ ही एक खास अपील भी की है.
Loksabha Election 2019 : देश में इस समय चुनावी रंग है और आगामी लोकसभा चुनावों का ऐलान भी हो गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है.
इस दौरान पीएम मोदी ने एक खास पैंतरा भी आजमाया है. पीएम मोदी ने बॉलीवुड के नामी चेहरों को टैग करते हुए उनसे खास अपील की है. पीएम मोदी ने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया है.
पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा,'' दीपिका पादुकोण , आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा से मैं अनुरोध करता हूं कि वो लोगों से अपील करें की इन लोकसभा चुनावों में नागरिक बड़ी संख्या में वोट करने के लिए आगे आएं. आप जाने माने चेहरें हैं जिनके काम को न जाने कितने लोग पसंद करते हैं. मुझे यकीन है कि आपकी अपील से लोगों पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.''
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल से भी ऐसी ही अपील करने को कहा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे यंग दोस्तों रणवीर सिंह , वरुण धवन और विक्की कौशल आपको देश के युवा पसंद करते हैं. अब वक्त आ गया उन्हें ये बताने का कि अपना टाइम आ गया है.. और ये वक्त हाई जोश से अपने वोटिंग सेंटर पर जाकर वोट डालने का है.
पीएम मोदी ने देश के युवा कलाकारों ही नहीं बल्क इंडस्ट्री के दिग्गजों को भी टैग करते हुए जनता से यही अपील करने को कहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement