(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नादव लापिड को The Kashmir Files पर बयान देना पड़ा भारी, इसराइली डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ पुलिस केस
The Kashmir Files Controversy : 'द कश्मीर फाइल्स' पर बयान देने की वजह से इसराइली फिल्मेकर नादव लापिड की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐसे में अब खबर आई है कि नादव लैपिड के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है.
Nadav Lapid Case : इसराइली डायरेक्टर नावेद लापिड (Nadav Lapid) को बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर बयान देना काफी भारी पड़ता दिख रहा है. 53वें आईएफएफआई (IFFI 2022) समापन समारोह में नावेद लापिड ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा बताया है. इसके बाद से नादव को सोशल मीडिया के साथ, तमाम बॉलीवुड हस्तियों की आलोचना झेलनी को मिल रही है. इस बीच अब खबर आ रही है कि गोवा में इस इसराइली फिल्ममेकर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की वजह से पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है.
नावेद लापिड के खिलाफ दर्ज हुई पुलिस में शिकायत
द कश्मीर फाइल्स पर नावेद लापिड के विवादित बयान के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक तरह से हडकंप मच गया है. इस बीच एक पेशेवर वकील और समाज सेवी विनीत जिंदल की ओर से नावेद लापिड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने की बात की पुष्टि की गई है.
दरअसल, विनीत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा है कि- इजराइल के फिल्ममेकर और 53वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के हेड ज्यूरी नावेद लापिड के खिलाफ गोवा पुलिस में एक एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है. उनकी ओर से द कश्मीर फाइल्स फिल्म वल्गर और प्रोपेगेंडा बताए जाने से हिंदू समुदाय के लोगों के बलिदान का अपमान हुआ है. मालूम हो कि विनीत जिंदल सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं.
@vineetJindal19 ने गोवा डीजीपी को पत्र लिखकर कश्मीर फाइल्स के खिलाफ टिप्पणी और कश्मीरी पंडितों की भावनाओं को आहत करने को लेकर IFFI के जूरी प्रमुख नदव लापिड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।#NadavLapid #KashmiriPandit #KashmirFiles #VineetJindal pic.twitter.com/RsVXryAFC4
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) November 29, 2022
SC lawyer files police complaint against IFFI Jury Head for remarks on 'The Kashmir Files'
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/m8xuDYAjkZ#TheKashmirFiles #IFFI2022 #NadavLapid pic.twitter.com/2j0JcFACAk
नहीं थम रहा विवाद
आईएफएफआई 2022 (IFFI 2022) की क्लोसिंग सेरेमनी में नावेद लापिड (Nadav Lapid) के इस बयान के बाद से एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर ने इसराइली डायरेक्टर के इस विवादित बयान की कड़ी आलोचना की ही है. इतना ही नहीं भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने नावेद लापिड को फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ ओपन लेटर लिखा है. साथ ही उन्होंने नावद से कहा है कि ऐसे बयान देते हुए आपको शर्म आनी चाहिए.