बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपने एक स्टंट के काफी पॉपुलर हैं. वह ये स्टंट अपनी शुरुआती करियर से आज तक करते हुए आ रहे हैं. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की हम कौन-से स्टंट की बात करे रहे हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं उनके दो बाइक और कार पर खड़े होने वाले स्टंट की.


साल 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' से अजय देवगन इस स्टंट की शुरुआत की. वह दो चलती बाइक पर खड़े होते हैं. वक्त के साथ वह इसमें अपडेट करते हैं. फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में दो भागते घोड़े पर और फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' में वह दो चलती कार पर खड़े होते हुए दिखाई देते हैं.


अब सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिस ऑफिसर इस तरह का स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस वाले की परेशानी बढ़ गई है. इस पुलिस ऑफिसर का नाम मनोज यादव है, जोकि मध्यप्रदेश के दामोह जिले में नरसिंहगढ़ पुलिस स्टेशन के इंचार्ज हैं. वह इस वीडियो में दो चलती कार के ऊपर एक-एक पैर रखकर खड़े हैं. उन्होंने पुलिस यूनीफॉर्म पहनी हुई है. इसके बैकग्राउंड में वह रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम का टाइटल सॉन्ग भी चलाते हैं.


यहां देखिए पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो-





पुलिस प्रशासन  ने लगाया 5000 रुपए का जुर्माना


पुलिस सूत्रों का कहना है कि मनोज यादव के इस स्टंट को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है और उन पर 5000 रुपए का जुर्माना लगा. वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से विचार किया और कहा कि युवाओं को इससे गलत संदेश जाता है. सागर क्षेत्र के इंस्पेक्टर जनरल अनिल शर्मा ने दामोह के सुपरिंटेडेंट ऑफ पुलिस हेमंत चौहान को इस मामले की जांत करने के निर्देश दिए थे. जांच के बाद, एसपी ने सब इंस्पेक्टर पर जुर्माना लगाया और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी.


SONG:रिलीज हुआ सलमान-जैकलीन का गाना Tere Bina, दोनों का दिखा रोमांटिक अंदाज