सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में मुम्बई पुलिस ने अब तक कुल 9 लोगों का बयान लिया है . इन 9 लोगों में सुशांत की बहनों का भी बयान दर्ज किया गया. बहन ऋतु सिंह का डिटेल में बयान बाद में लिया जाएगा. बहनों के अलावा, पिता कृष्णा कुमार, 1 चाभी वाला, 2 मैनेजर, कुक का भी बयान दर्ज हुआ है. बुधवार सुबह कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा का बयान दर्ज किया गया. मुकेश ही 'काई पो चे' फ़िल्म के कास्टिंग डायरेक्टर थे जिसमें सुशांत लीड रोल में थे .
मंगलवार के दिन सुशांत के 2 मैनेजर का बयान दर्ज किया गया. सुशांत के मैनेजर ने बताया की अक्टूबर 2019 से जनवरी के बीच उनके दोनों मैनेजर और सुशांत का संपर्क नहीं था. मैनेजर ने पुलिस को बताया, सुशांत अपने ऑफिस व घर में अंतर नहीं रखता था, टीम के साथ ही रहता था. लेकिन दोनों मैनेजर को 3 महीने के लिए (Oct to Jan) घर भेज दिया था. मैनेजर के मुताबिक सुशांत लो फील करते थे.
पुलिस टीम इस 3 महीने क्या हुआ इसकी जांच कर रही है?
सुशांत ने अपने दोनों मैनेजर को जनवरी में बुलाया और नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की बात की. इसे Dream150 नाम दिया था. इसके अलावा Genuineness and Dropout सुशांत ने ऐसा अपनी डायरी में नोट लिखा है, यह क्या प्रोजेक्ट है इसकी जांच की जा रही है.
सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान जिसकी मौत 9 जून को हुई थी, पुलिस ने उसकी जांच की जिसमें सुशांत से अब तक कोई सीधा लिंक सामने नही आया है. सुशांत का बिज़नेस मैनेजर मुम्बई के बाहर है जिसे मुम्बई पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. बिज़नेस मैनेजर के बयान से यह पता चलेगा की क्या सुशांत से फिल्में छीनी गई और इसकी वजह क्या थी ?