मुंबई: नगर पुलिस ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओमपुरी की मौत के मामले में ‘दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट’ (एडीआर) दर्ज की कर ली है. ओम पुरी ‘अर्धसत्य’, ‘सिटी ऑफ जॉय’ और ‘आक्रोश’ जैसी कई नामी फिल्मों में अपनी बेहतरीन भूमिका के लिए जाने जाते हैं.
66 साल के ओम पुरी को उपनगर अंधेरी के लोखंडवाला कांप्लेक्स के उनके अपार्टमेंट में दिल का दौरा पड़ा था जिससे उनकी मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद फर्श पर गिरने से उनको चोट भी आई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौत के समय अपने घर में वह अकेले थे और गिरने से उनको चोट भी लगी इसलिए ओशिवरा पुलिस ने नियमित प्रक्रिया के तहत एडीआर दर्ज की.
अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अभिनेता की मौत के मामले में कुछ भी संदेहास्पद नहीं है.