फिल्म ‘बाला’ की कहानी विवाद में पुलिस ने आयुष्मान खुराना को किया तलब
बताया जाता है कि बार-बार फोन करने और मैसेज करने के बावजूद आयुष्मान ने कोई जवाब नहीं दिया और अब इसी के चलते पुलिस ने समन जारी कर मामले की तहकीकात के लिए उन्हें तलब किया है.
मुंबई: अपनी अगली फिल्म 'बाला' की कहानी चुराने का आरोप झेल रहे जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना को मुंबई के पास स्थित काशी-मीरा पुलिस ने जल्द से जल्द पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का समन जारी किया है. पुलिस द्वारा जारी समन में साफ तौर पर लिखा है कि अगर वो पुलिस स्टेशन में हाजिर नहीं होते हैं तो उन्हें इस मामले में आरोपी मानकर उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि बार-बार फोन करने और मैसेज करने के बावजूद आयुष्मान ने कोई जवाब नहीं दिया और अब इसी के चलते पुलिस ने समन जारी कर मामले की तहकीकात के लिए उन्हें तलब किया है.
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान समेत फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक और फिल्म के निर्माता दिनेश विजन पर पहले से ही इसी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में मामला चल रहा है. मामला अदालत में होने और सुनवाई पूरी नहीं होने के बावजू्द 'बाला' की शूटिंग शुरू कर दिये जाने से आहत होकर कमल चंद्रा ने आयुष्मान खुराना और फिल्म के मेकर्स के खिलाफ काशी-मीरा पुलिस में 29 मई को आपराधिक शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में कल यानि रविवार को समन जारी कर आयुष्मान खुराना को तलब किया है.
गौरतलब है कि मार्च महीने में कमल चंद्रा ने बॉम्बे होर्ट कोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि उन्होंने आयुष्मान खुराना को वॉट्सऐप पर एक-डेढ़ पन्ने की मूल कहानी भेजी थी मगर कहानी पसंद आने और मुलाकात की बात मैसेज कर आयुष्मान ने फिर कभी कमल चंद्रा से संपर्क नहीं साधा.
कमल चंद्रा ने अपनी आप-बीती खुद एबीपी न्यूज़ को बताई. उन्होंने कहा था कि हाई कोर्ट ने भले ही फिल्म की शूटिंग पर कोई रोक न लगाई हो, मगर कोर्ट ने शूटिंग शुरू करने की बात भी अपने अंतिम सुनवाई के दौरान नहीं कही थी.
'बाला' की शूटिंग छह मई से शुरू हो चुकी है, जिसमें आयुष्मान एक बाल झड़नेवाले गंजे शख्स के रोल में दिखाई देंगे. उधर, जब एबीपी न्यूज़ ने आयुष्मान खुराना की लीगल टीम से संपर्क किया था तो उन्होंने बताया था कि वो कोर्ट में साबित कर देंगे कि 'बाला' की कहानी मूल रूप से उन्हीं की है और कहानी चुराने का इल्जाम सरासर गलत है. इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट की अगली सुनवाई 10 जून को होनी है.
ये भी पढ़ें:
सैफ-करीना की शादी में ऐसे लग रहे थे सारा अली खान और इब्राहिम, वायरल हो रही है तस्वीर
IN PICS: कैटरीना से लेकर नुसरत भरूचा और नेहा शर्मा तक, GQ अवॉर्ड में इन अभिनेत्रियों ने दिखाया जलवा
मलाइका अरोड़ा की तस्वीर पर अर्जुन कपूर ने किया ये खास कमेंट, हो रही है चर्चा
कैटरीना कैफ के शॉर्ट्स वाले बयान पर जाह्नवी के समर्थन में उतरीं सोनम कपूर, कही ये बात