देशभर में कोरोना वायरस के चलते कई शहरों में लॉकडाउन और कर्फ्यू का माहौल बना हुआ है. मुंबई समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जहां कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस सज़ा देते दिख रही है. दरअसल, ये वीडिया फिल्म प्रोड्यूसर अतुल कसबेकर ने अपने ट्विटर पर शेयर की है.


इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस कैसे सख्ती दिखाते हुए कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे नौजवानों को सबक सिखा रही है. एक इलाके में कुछ नौजवान लड़के कर्फ्यू के दौरान बाहर सड़कों पर दिखे जिनको पकड़ते हुए पुलिस ने उनसे उठक-बैठक करवा घर जाने को कहा.





इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रोड्यूसर अतुल कसबेकर ने पुलिस की सख्ती की वाह वाह की. अतुल ने वीडियो के साथ लिखा कि ये वीडियो मेरे एक दोस्त की बिल्डिंग के नीचे का है. साथ ही कहा कि पुलिस को उल्लंघन कर रहे सभी लोगों के साथ ये रुख अपनाना चाहिए. जिसके बाद ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हज़ारों की संख्या में लोगों ने इस वीडियो पर रीएक्ट कर कमेंट किया है.


आपको बता दें दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते 16 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लाखों की तादाद में लोग इस वायरस की चपेट में है. वहीं भारत में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है साथ ही 500 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित है. आकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित ज्यादा लोग पाए गए हैं.


ये भी पढ़े.


Coronavirus Live Updates: दिल्ली से आई अच्छी खबर, 24 घंटे में एक भी केस नहीं, पांच लोग इलाज के बाद घर गए


Coronavirus: एक दिन में सामने आए 103 केस, 499 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, अबतक 10 की मौत