नई दिल्ली: आमतौर पर सियासी टिप्पणियों से दूर रहने वाले बॉलीवुड अदाकार सैफ अली खान ने कुछ चुभती हुई बातें कही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' पर बात करते हुए मुल्क के राजनीतिक माहौल पर जुबान खोली है. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में मुल्क का जैसा माहौल है उसे देखकर उन्हें काफी दुख होता है.


सैफ अली खान की बात, बेबाकी के साथ
सैफ अली खान का मानना है कि असहमति जताने पर लोगों को पीटा जा रहा है. फिल्मी कलाकार किसी मुद्दे पर विरोध में स्टैंड रखता है तो उसकी फिल्म पर असर पड़ता है. सैफ ने कहा कि वो ऐसे सवालों को काफी दिनों से नजरअंदाज कर रहे थे. लेकिन वक्त आ गया है कि अब अपना पक्ष रखा जाए.


सैफ से जब पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री में भी ध्रुवीकरण बढ़ा है ? इस पर उन्होंने माना कि हां, ऐसा हो रहा है. देश में धर्मनिपेक्षता और अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन चल रहा है, उसमें हम शामिल नहीं हैं. ये आंदोलन छात्रों का है. मगर जहां हम लोगों ने किसी मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की, हमारी फिल्मों पर हमला होने लगता है.


सैफ ने कहा कि फिल्में बैन कर दी जाती हैं. लोगों को नुकसान पहुंचाने के कई हथकंडे अपनाए जाते हैं. इसलिए बॉलीवुड के लोग सियासी टिप्पणी करने से बचते हैं. उन्हें लगता है कि विवादों में पड़कर कौन अपने परिवार और पेशा को नुकसान पहुंचाए. इंटरव्यू के दौरान सैफ ने माना कि 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म में इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है.


यहां देखें 'तानाजी' का ट्रेलर...