नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन से पूरा देश सदमे में है. लेकिन उनके निधन पर राजनिति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया.


कांग्रस के इस ट्वीट को लेकर आलोचना शुरू हो गई है. बीजेपी ने इस ट्वीट पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने कहा कि किसी की मौत पर तो कम से कम राजनिति मत करो.


दरअसल कांग्रेस ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ''श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर हम बहुत दुखी हैं. एक बेहतरीन अभिनेत्री. अपने काम से हमेशा वो हमारे दिलों में रहेंगी. उनके प्रियजनों के लिए हमारी सबसे गहरी संवेदना है. उन्हें यूपीए सरकार के दौरान 2013 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.''


दुबई में हुआ श्रीदेवी का निधन
अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे वहां अपने भांजे की शादी में शरीक हो गईं थीं. जिस वक्त उनका निधन हुआ पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर उनके साथ थीं.

बोनी कपूर के छोटे भाई संजय कपूर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि वो वापस मुंबई आ गए थे लेकिन दोबारा दुबई जा रहे हैं. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाहन्वी कपूर भी दुबई जा रही हैं. उनके पार्थिव शरीर को भारत लाया जा रहा है.