The Education Of Aishwarya Rai Bachchan: अपने दिलकश अंदाज और बला की खूबसूरती के लिए मशहूर ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम बहुत ही दिग्गज अदाकाराओं में लिया जाता है.अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक हिट मूवीज देने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पढ़ाई लिखाई में भी काफी बेहतरीन स्टूडेंट रह चुके हैं. आइए आज इस शानदार अभिनेत्री की एजुकेशन क्वालिफीकेशन (Education Qualification) के बारे में जानते हैं.


ऐश्वर्या राय बच्चन की स्कूलिंग


1 नवंबर 1973 को तुलू स्पीकिंग बंट परिवार में जन्मी ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी फैमिली ने मुम्बई के जय हिन्द कॉलेज (Jai Hind College) में स्कूलिंग के लिए भेजा. इस स्कूल से ही एक्ट्रेस की स्कूली एजुकेशन पूरी हुई. अपने स्कूल के दिनों में ऐश्वर्या राय बच्चन काफी बेहतरीन स्टूडेंट हुआ करती थी.


ऐश्वर्या राय बच्चन की हायर एजुकेशन


अपनी स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुम्बई के ही डीजी रूपल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कामर्स (D. G. Ruparel College of Arts, Science and Commerce) का रुख किया.


रहीं कॉलेज ड्राप आउट


मुम्बई (Mumbai) के इस कॉलेज में एक्ट्रेस ने कुछ दिन पढ़ाई भी की. हालांकि कुछ दिनों की पढ़ाई के बाद अपने मॉडिलंग और फिल्मी करियर की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन इस कॉलेज से ड्राप आउट (College Dropout) स्टूडेंट रहीं.


मेडिसिन लाइन में था इंट्रेस्ट


ऐश्वर्या राय बच्चन का जोलॉजी सबसे फेवरेट सब्जेक्ट था. इसी के चलते वो अपनी पढ़ाई के दिनों में मेडिसिन लाइन में अपना करियर बनाना चाहती थी. लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था.


ऐश्वर्या राय बच्चन का वर्कफ्रंट


ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बहुत जल्द 'पोन्नियन सेल्वन 2 (Ponniyan Selvan 2)' में नजर आने वाली हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) की ये मूवी 'पोन्नियन सेल्वन 1' का नेक्स्ट पार्ट है. ऐश्वर्या राय बच्चन के लाखों फैंस को इस फिल्म (Movie) का पहले पार्ट के हिट होने के बाद से इंतजार हैं.


'कैनेडी' से पहले लीजिए ओटीटी पर अनुराग कश्यप की इन क्राइम मूवीज का मजा, ये रही पूरी लिस्ट