कोविड पॉजिटिव हुए निर्देशक Mani Ratnam, चेन्नई के अस्पताल में चल रहा इलाज
Mani Ratnam Hospitalised: मणि रत्नम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. चेन्नई के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. निर्देशक की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' को लेकर चर्चा में है.
![कोविड पॉजिटिव हुए निर्देशक Mani Ratnam, चेन्नई के अस्पताल में चल रहा इलाज ponniyin Director Maniratnam admitted to Apollo Hospital in Chennai after tested positive for coronavirus कोविड पॉजिटिव हुए निर्देशक Mani Ratnam, चेन्नई के अस्पताल में चल रहा इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/cb8b1c28b8402f743f8cecb97cac8e5f1658209570_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mani Ratnam COVID-19 Positive: कोरोना वायरस एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है. इस वायरस की चपेट में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे भी आ रहे हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि हिंदी और तमिल फिल्मों के जाने माने निर्देशक मणि रत्नम (Mani Ratnam) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. COVID-19 पॉजिटिव होने के बाद निर्देशक को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हालांकि उनकी सेहत को लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है. अस्पताल की तरफ से मणि रत्नम को लेकर कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है और ना ही उनकी पत्नी सुहासिनी ने इस बारे कोई जानकारी साझा की है.
मणिरत्नम कोरोना पॉजिटिव:
रिपोर्ट की मुताबिक, मणि रत्नम को इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बता दें मणि रत्नम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' पर काम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आया था और फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म के टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
पोन्नियन सेल्वन निर्देशक की आगामी फिल्म:
मणि रत्नम इन दिनों 'पोन्नियन सेल्वन' फिल्म के पोस्ट प्रॉडक्शन के काम में व्यस्त चल रहे थे और अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ गई है. आपको बता दें बता दें 'पोन्नियन सेल्वन' मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, त्रिशा, कार्ती, जयम रवि, प्रकाश राज और शोभिता धूलिपाला अहम भूमिका में नजर आएंगे. चोल साम्राज्य पर बनी इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. 30 सितंबर ये फिल्म कई भाषाओं में 'पोन्नियन सेल्वन' सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)