Watch: दुनिया में किसे सबसे खूबसूरत महिला मानती हैं Aishwarya Rai? जानिए- Anushka के इस सवाल का एक्ट्रेस ने क्या दिया था जवाब
Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय बच्चन ब्यूटी विद ब्रेन हैं. एक्ट्रेस का एक थ्रो बैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे अनुष्का शर्मा के एक सवाल का स्मार्ट जवाब देती नजर आ रही हैं?
![Watch: दुनिया में किसे सबसे खूबसूरत महिला मानती हैं Aishwarya Rai? जानिए- Anushka के इस सवाल का एक्ट्रेस ने क्या दिया था जवाब Ponniyin Selvan 2 Release Aishwarya Rai Throwback video viral Anushka Sharma asking question Watch: दुनिया में किसे सबसे खूबसूरत महिला मानती हैं Aishwarya Rai? जानिए- Anushka के इस सवाल का एक्ट्रेस ने क्या दिया था जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/c3190f96c255ae340f81e1fb5150a4231682579563153209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai On Anushka Sharma Question: ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा ने साल 2015 में करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में हैंडसम हंक रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. दोनों ही कमाल की एक्ट्रेस हैं और जब भी पर्दे पर आती हैं तो सुर्खियां बटोर लेती हैं. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आई थीं.
फिलहाल ऐश्वर्या राय मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी हिस्टोरिकल एपिक फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 का प्रमोशन कर रही हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस का एक थ्रोबैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो ये अनुष्का शर्मा ऐश से सवाल पूछती हैं जिसका एक्ट्रेस स्मार्टली जवाब देती हैं और साबित करती हैं कि वे ब्यूटी विद ब्रेन है.
दुनिया में सबसे सुंदर महिला किसे मानती हैं ऐश्वर्या?
वायरल वीडियो ऐश के पुराने इंटरव्यू का लग रहा है. इसमें ऐश्वर्या से ऑडियो-विजुअल के जरिए अनुष्का शर्मा सवाल करती नजर आती हैं. इस दौरान अनुष्का ऐश्वर्या से पूछती हैं कि वह किसे सबसे खूबसूरत महिला मानती हैं. लेकिन इससे पहले कि ऐश्वर्या जवाब दे पातीं, अनुष्का कहती हैं कि वह अपनी मां का जिक्र नहीं कर सकतीं. अनुष्का ने अपने सवाल को भी बदल दिया और कहा, "आप अपनी मां या परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं ले सकते. "
View this post on Instagram
ऐश्वर्या ने अनुष्का के ट्रिकी सवाल का स्मार्टली दिया था जवाब
अपने शार्प माइंड और आसानी से मुश्किल सवालों से निपटने की क्षमता के लिए जानी जाने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड ने अनुष्का के सवाल का भी काफी स्मार्टली जवाब दिया, चूंकि वह अपनी मां का नाम नहीं बता सकती थीं इसलिए ऐश्वर्या ने चतुराई से अपनी बेटी आराध्या बच्चन को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की के रूप में चुना. उन्होंने आराध्या के लिए अपने प्यार के बारे में बताया और यहां तक कहा कि ब्यूटी सब्जेक्टिव है और देखने वाले की आंखों में है.
अराध्या को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की मानती हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने आगे कहा था "आपने मेरी मां को इक्वेशन से बाहर कर दिया है, लेकिन इस तरह के सवाल के लिए, आप मेरी मां को मुझसे बाहर नहीं कर सकते, मैं यह कहना चाहता हूं कि ब्यूटी यकीनन देखने वाले की आंखों में होती है और मैं एक चेहरे और आंखों में सुंदरता देखती हूं. मैं हर समय पूरी तरह से देखती हूं. मैं अपनी बेटी के प्यार में जुनूनी हूं. तो, मेरे लिए इस समय यह आराध्या है. "
ये भी पढ़ें: Sridevi ने संजय दत्त के साथ काम करने से कर दिया था इनकार? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)