Ponniyin Selvan 2: ऐश्वर्या राय की फिल्म पहले पार्ट को नहीं छोड़ पाई पीछे, वर्ल्डवाइड इतना कलेक्शन कर हुई क्लोज
Ponniyin Selvan 2: पीएस 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने के बाद क्लोज हो गई है. साथ ही ये फिल्म कॉलीवुड में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
![Ponniyin Selvan 2: ऐश्वर्या राय की फिल्म पहले पार्ट को नहीं छोड़ पाई पीछे, वर्ल्डवाइड इतना कलेक्शन कर हुई क्लोज Ponniyin Selvan 2 worldwide closing box office collection Ponniyin Selvan 2: ऐश्वर्या राय की फिल्म पहले पार्ट को नहीं छोड़ पाई पीछे, वर्ल्डवाइड इतना कलेक्शन कर हुई क्लोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/f8c60ea39d39b21fabae5c9f5613d9cc1686636283151742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ponniyin Selvan 2: पोन्नियन सेल्वन: पार्ट 2 या कहें PS2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना रन पूरा कर लिया है. मणिरत्नम की इस ऐतिहासिक महाकाव्य पर आधारित फिल्म ने दुनियाभर में 345 करोड़ की कमाई की है और विक्रम के बाद दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉलीवुड फिल्म बन गई है. वहीं भारत में ये अधीरन से थोड़ी पीछे रह गई है. वहीं तमिलनाडु में ये फिल्म छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
दुनियाभर में 345 करोड़ कमाकर क्लोज हुई फिल्म
पीएस 2 जहां अब तक थिएटर्स में अपनाो कमाल दिखा रही थी. वहीं अब ये फिल्म दुनियाभर में 345 करोड़ की कमाई कर क्लोज हो चुकी है. इस फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 215 करोड़ और इंटरनेशनल कलेक्शन 130 करोड़ हुआ है. इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला. हालांकि इसके पहले पार्ट की तुलना में इसे उतना फायदा नहीं मिल पाया.
12 दिनों में कर ली थी 300 करोड़ की कमाई
पोन्नियिन सेल्वन 2 में ऐश्वर्या राय, विक्रम, त्रिशा कृष्णन, कार्तिक और जयम रवि अहम किरदार में हैं. फैंस ने ऐश्वर्या के काम को खूब सराहा है और विक्रम के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में ऐश्वर्या राय ने डबल रोल निभाया है. पीएस 2 को तमिल, हिंदी और तेलुगु में डब करके रिलीज किया गया था. इस फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं पीएस 2 ने 12 दिनों के अंदर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद फिल्म की कमाई काफी धीमी गति से हुई और इसके पहले पार्ट की तुलना में इसका दूसरे पार्ट की कमाई भी कम देखी गई.
फिल्म में दिखी विक्रम-ऐश्वर्या की जोड़ी
विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा कृष्णन, जयम रवि, सोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी और प्रकाश राज स्टारर पोन्नियिन सेल्वन 2 में अहम किरदार अदा करते नजर आए. यह फिल्म तेलुगू के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज की गई थी.
यह भी पढ़ें: Nick Jonas Daughter PICs: बेटी मालती के साथ दिखा पिता निक जोनस का खास बॉन्ड, क्यूटनेस से भरी पिक्चर की शेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)