Pooja Batra Birthday: मां बनने की बात आई तो पूजा ने तोड़ दी थी शादी, फिर इस विलेन को दे बैठीं अपना दिल
Pooja Batra: वह अपनी खूबसूरती से फैंस के दिल जीतने में माहिर थीं तो उनकी अदाकारी की मिसाल दुनिया आज भी देती है. बात हो रही है पूजा बत्रा की, जिनका आज बर्थडे है.
Pooja Batra Unknown Facts: 27 अक्टूबर 1976 के दिन उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्मीं पूजा बत्रा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया तो बेहतरीन अदाकारी का जलवा तमाम फिल्मों में दिखाया. काम के साथ-साथ पूजा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी जमकर सुर्खियां बटोरीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको पूजा बत्रा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आई थीं पूजा
पूजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. इसके बाद उन्होंने साल 1993 के दौरान मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट जीता, जिसके बाद उन्हें मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला. इस कॉम्पिटिशन में पूजा को भले ही कामयाबी नहीं मिलीं, लेकिन उनकी गिनती टॉप मॉडल्स में जरूर होने लगी. इसके बाद पूजा को फिल्म विरासत का ऑफर मिला, जिसने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. पूजा ने भाई, हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाए और नायक समेत तमाम फिल्मों में भी अपने दमदार अभिनय की झलक दिखाई.
मां नहीं बनना चाहती थीं पूजा
पूजा बत्रा ने साल 2003 के दौरान अमेरिकी कारोबारी सोनू अहलूवालिया को अपना हमसफर बनाया, जिसके बाद वह अमेरिका में ही बस गईं. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया. दरअसल, सोनू अहलूवालिया चाहते थे कि उनका परिवार आगे बढ़े, लेकिन पूजा मां बनने के लिए तैयार नहीं थीं. ऐसे में साल 2012 के दौरान पूजा और सोनू का तलाक हो गया.
फिर विलेन को बना लिया हमसफर
सोनू अहलूवालिया से रिश्ता टूटने के बाद पूजा ने पहले अपने करियर पर फोकस किया. जब उनका करियर परवान नहीं चढ़ा तो उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके नवाब शाह के साथ घर बसा लिया. यह पूजा की दूसरी शादी थी.
करोड़ों की मालकिन हैं पूजा
पूजा ने फिल्मी दुनिया से भले ही दूरी बना ली है, लेकिन वह अब भी आलीशान जिंदगी जीती हैं. दरअसल, विज्ञापनों और ब्रैंड एंडोर्समेंट से पूजा को अच्छी-खासी कमाई होती है. इसके अलावा वह प्रॉडक्शन हाउस ग्लोबेललिंक की मालकिन हैं, जो फिल्ममेकिंग में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच पुल का काम करती है. इसके अलावा वह अमेरिका के रेडियो स्टेशन मेरा संगीत-LA की प्रॉड्यूसिंग पार्टनर भी हैं.