'दूसरों का सुख बर्दाश्त नहीं कर सकते' Jr NTR और RRR को ट्रोल करने वालों को पूजा भट्ट ने दिया करारा जवाब
Pooja Bhatt: हाल ही में गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड इवेंट के दौरान जूनियर एनटीआर अमेरिकन एक्सेंट में बात करने पर ट्रोल हुए थे. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनके सपोर्ट में ट्वीट किया है.
Pooja Bhatt Support Jr NTR: हाल ही में गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 (Golden Globes Award 2023) में साउथ की फिल्म से 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने इतिहास रचते हुए जीत हासिल की. पूरा देश इसका जश्न मना रहा है. हालांकि कुछ आलोचना भी कर रहे हैं. वहीं गोल्डन गोल्डन ग्लोब के रेड कार्पेट पर अमेरिकन एक्सेंट में मीडिया से बात करते हुए जूनियर एनटीआर (Jr.NTR) भी इस दौरान काफी ट्रोल हुए हैं. ऐसे में तमाम सेलेब्स जूनियर एनटीआर के सपोर्ट में उतर आए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने भी ‘आरआरआर’ की गोल्डन ग्बोल जीत और जूनियर एनटीआर के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
पूजा ने RRR को ट्रोल्स करने वालों को दिया जवाब
पूजा भट्ट ने गुरुवार को एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ पर सवाल उठाने वालों को जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. पूजा भट्ट फिल्म राइटर अनिरुद्ध गुहा के उस ट्वीट का जवाब दे रही थीं, जिसमें उन्होंने 'आरआरआर' की जीत को कम आंकने वाले लोगों को फटकार लगाई थी. गुहा के ट्वीट में लिखा था, "हर कोई जो पसंद करता है, "लेकिन नाटू नाटू इतना साधारण", "लेकिन आरआरआर इतनी अवरेज थी", "आआआ दैट एक्सेंट हेहे" - क्या दुख पाल रहे हो बचपन से किसी की खुशी देखी नहीं जाती?”उनके ट्वीट का जवाब देते हुए पूजा ने लिखा, 'इंसान की फितरत है कि वो अपना दुख झेल लेता है पर दूसरों का सुख बर्दाश्त नहीं कर सकता.”
Insaan ki fitrat hai ke woh apna dukh jhel leta hai par doosron ka sukh bardaashth nahin kar sakta 🙏 https://t.co/cbTAEcIIrP
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 12, 2023
पूजा ने एमएम कीरावणी को दी थी बधाई
बता दें कि जब एमएम कीरावणी ने मंगलवार को गोल्डन ग्लोब्स में ट्रॉफी उठाई, तो पूजा ने उन्हें बधाई दी थी और लिखा था कि उन्होंने ज़ख्म (1998), जिस्म (2003), रोग (2005) और धोखा (2007) जैसे प्रोडक्शन वेंचर्स में उनके साथ सहयोग किया था. पास्ट में एक साथ काम करने के अलावा, पूजा के पास इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म की जीत का जश्न मनाने के और भी कारण हैं, क्योंकि उनकी बहन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म में राम चरण के कैरेक्टर की मंगेतर सीता की भूमिका निभाई थी. आरआरआर में जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी हैं.
ये भी पढ़ें:-Kuttey Review: 'बसंती इस 'कुत्ते' के सामने नाच सकती है', नई तरह का सिनेमा और कमाल के ट्विस्ट एंड टर्न