नई दिल्ली। अभिनेत्री व फिल्मकार पूजा भट्ट ने आग्रह किया है कि उन्हें उस युग में ले जाया जाए, जब सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी और लोग एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार किया करते थे. पूजा ने ट्वीट किया, "मुझे उस समय में ले जाओ जब जिंदगी बहुत सुंदर थी, सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी और लोग एक दूसरे से बेहतर व्यवहार करते थे."
पूजा ने लिखा, "महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से की गई इस बड़ी पहल के लिए पश्चिमी रेलवे को धन्यवाद और एक ऐसी सुबह, जिसने मेरे अंदर के बच्चे का जगा दिया."
आपको बता दें कि इसके बाद एक ट्रोल ने जब पूजा भट्ट को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करते हुए उनपर शराबी होने का तंज कसा तो इस पर पूजा ने भी करारा जबाव देते हुए ट्वीट किया. पूजा भट्ट ने ट्वी किया, मैं शराब की लत से उबरने की कोशिश कर रही हूं और मुझे इसपर गर्व है. हमारे देश में तो लोग इस बात को मानते तक नहीं कि वो शराबी की लत है, मैं अकेली ही सही लेकिन भीड़ से अलग खड़े होकर भी मैं खुश हूं.
इसके बाद इसी ट्वीट पर उनके पिता महेश भट्ट की भी ट्वीट आया उन्होंने लिखा, ''सच कहना अगर शौक है तो तन्हा चलने का भी हौसला रखान, मुझे तुम पर गर्व है मेरे बच्चे''
आपको बता दें पूजा फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी ही नहीं हैं बल्कि उन्होंने 'डैडी' और 'सड़क', 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय की प्रतिभा को भी साबित किया है.
ट्रोल को पूजा भट्ट ने जवाब देते हुए कहा- हां मैं शराबी हूं, महेश भट्ट बोले- मुझे तुम पर गर्व है
ABP News Bureau
Updated at:
23 Apr 2018 04:19 PM (IST)
अभिनेत्री व फिल्मकार पूजा भट्ट ने आग्रह किया है कि उन्हें उस युग में ले जाया जाए, जब सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी और लोग एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार किया करते थे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -