Pooja Bhatt Covid-19: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) ने सोशल मीडिया पर जानकरी दी थी कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. वहीं अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) भी कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आ गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है.
फुली वैक्सीनेटेड होने के बावजूद पूजा भट्ट को हुआ कोरोना
शुक्रवार की सुबह पूजा भट्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर ट्वीट में लिखा, और ठीक 3 साल बाद मेरा पहली बार कोरोना पॉजिटिव टेस्ट आया है. लोगों मास्क पहनों! कोविड अभी भी बहुत करीब है और फुली वैक्सीनेटेड होने के बावजूद आपको चपेट में ले सकता है. उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपने पैरों पर वापस आऊंगी.”
महेश भट्ट की बेटी हैं पूजा भट्ट
पूजा भट्टी फिल्म मेकर महेश भट्ट की सबसे बड़ी बेटी हैं. उन्होंने 1989 में 17 साल की उम्र में अपने पिता के डायरेक्शन में बनी एक टीवी फिल्म ‘डैडी’ के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आमिर खान के साथ पूजा की ‘दिल है कि मानता नहीं’ बड़ी हिट रही थी. यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी. पूजा ‘कजरारे’, ‘जिस्म 2’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुकी हैं. पूजा भट्ट आखिरी बार ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में सनी देओर, दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी ने भी अहम रोल प्ले किया था.वह ओटीटी शो 'बॉम्बे बेगम' और 'सड़क 2' जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें:-3 Idiots Sequel: ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, Kareena Kapoor वीडियो शेयर कर बोलीं- 'मैं छुट्टी पर गई थी और...'