Pooja Bhatt को शराब छोड़े हुए पांच साल, पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा Emotional Post
पूजा भट्ट को शराब छोड़े पांच साल हो गए हैं. इस दिन को याद करते हुए उन्होंने इंस्टा पर एक बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा है.
बॉलीवुड के लिजेंडरी फिल्म मेकर महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट जितना अपने काम की वजह से चर्चा में नहीं रही उससे ज्यादा अपने बिहेवियर और एल्कोहल लेने के कारण चर्चा में रहती थी. हालांकि पूजा ने एल्कोहल की बहुत अधिक लत होने के बावजूद सही समय पर न केवल इसे छोड़ने का फैसला लिया बल्कि इस डिसीजन पर टिकी भी रही. हाल ही में उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि उन्हें शराब छोड़े पांच साल हो गए हैं और इस बाबत अपने इमोशंस भी जाहिर किए.
खुश हैं पूजा –
पूजा भट्ट अपने इस डिसीजन से काफी खुश हैं इसलिए शराब छोड़े पांच साल होने पर इस बाबत सेलिब्रेट भी किया. इसके लिए उन्होंने इंस्टा पर एक इमोशनल पोस्ट डाली और अपने दिल की बातें शेयर की.
पूजा ने कहा कि ये वो एक चीज थी जिसने मुझे हर तूफान में बचाकर रखा, बुरे समय में मेरा सपोर्ट किया और प्रसिद्धी के समय मुझे पेशेंस सिखाए. उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन वे यह जान गई थी कि उनकी सबसे बड़ी जरूरत वे खुद हैं और उनकी इमोशनल हेल्थ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है. इसी कारण उन्होंने रिकवरी पर भी फोकस करने की बात कही.
पहले भी कर चुकी हैं इमोशनल मैसेज शेयर –
जीवन को लेकर अपने अनुभव और उन्होंने जिंदगी से जो भी सीखा है पूजा अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले भी उन्होंने एक ऐसा पोस्ट डाला था जिसमें ये कहा था कि अपने आसपास की हर चीज़ हम जिसका मालिक खुद को समझते हैं, दरअसल हमारी है ही नहीं. ये सब आते-जाते रहते हैं, यहां तक कि हम भी आते-जाते रहते हैं, हमारी और पहचान ही क्या. ऐसा लगता है बीते सालों में पूजा ने स्पिरिचुअली बहुत ग्रो किया है. पूजा के इस तरह के मैसेज उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: