Shah Rukh Khan Pathaan Controversy: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर विवाद जारी है. कुछ लोगों को फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की ऑरेंज कलर की बिकिनी से ऐतराज है. इस बीच अहमदाबाद से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता पठान फिल्म के विरोध में मॉल के अंदर तोड़-फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. अब इस वीडियो पर पूजा भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया कि विरोध और दंगे में क्या फर्क होता है.
पूजा भट्ट ने पठान के विरोध पर किया ये ट्वीट
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता पठान फिल्म के प्रमोशन का विरोध कर रहे हैं. इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए पूजा भट्ट ने विरोध और दंगे में फर्क बताया है. उन्होंने लिखा, 'विरोध- किसी कानून, पॉलिसी, विचार या किसी स्थिति में सहमत ना होने पर एक संगठित सार्वजनिक प्रदर्शन है. दंगा- एक खास उद्देश्य से हिंसक/अशांतिपूर्वक तरीके से लोगों का इकट्ठा होकर शांति को भंग करना है जिससे लोग के बीच डर पैदा हो'.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थिएटर के अंदर किया तोड़-फोड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग गले में भगवा गमछा डाले थिएटर के अंदर तोड़-फोड़ कर रहे हैं. 'पठान' के पोस्टर को फाड़ रहे हैं. इसके साथ ही वे लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. हालांकि, इस दौरान मॉल के स्टाफ के कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी 'पठान'
फिल्म पठान का टीजर जारी किया जा चुका है, जिसमें शाहरुख खान एक्शन अवतार में नजर आए. इसके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी झलक देखने को मिली. इस फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को जारी किया जाएगा. शाहरुख खान की 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि 'पठान' से शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पिछली बार वह साल 2018 में रिलीज हुई 'जीरो' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.