Pooja Bhatt का खुलासा, Sanjay Dutt के साथ फर्स्ट किसिंग सीन से पहले पिता Mahesh Bhatt ने दी ऐसी सलाह
पूजा ने फिल्म 'सड़क' में करियर का पहला किसिंग सीन भी दिया था, जिसको लेकर वह काफी नर्वस थीं. पूजा ने बताया कि अपने करियर का पहला किसिंग सीन देने से पहले उन्हें अपने पिता से एक सीख मिली थी.
![Pooja Bhatt का खुलासा, Sanjay Dutt के साथ फर्स्ट किसिंग सीन से पहले पिता Mahesh Bhatt ने दी ऐसी सलाह Pooja Bhatt reveals what advice her father Mahesh Bhatt gave before first kissing scene with Sanjay Dutt in Sadak Pooja Bhatt का खुलासा, Sanjay Dutt के साथ फर्स्ट किसिंग सीन से पहले पिता Mahesh Bhatt ने दी ऐसी सलाह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/06230916/pooja.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्ममेकर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. वह नेटफ्लिक्स के शो बॉम्बे बेगम्स में नजर आएंगी. इस शो के प्रमोशन के दौरान पूजा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़ी कई बातें शेयर कीं. पूजा ने 17 साल की उम्र में फिल्म 'डैडी' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
इसके बाद वह करियर की सबसे चर्चित फिल्म 'सड़क' में नजर आई थीं जो कि उनके पिता महेश भट्ट ने बनाई थी. पूजा ने फिल्म में करियर का पहला किसिंग सीन भी दिया था, जिसको लेकर वह काफी नर्वस थीं. पूजा ने बताया कि अपने करियर का पहला किसिंग सीन देने से पहले उन्हें अपने पिता से एक सीख मिली थी.
पूजा ने कहा, 'बहुत सालों पहले मैंने सड़क के सेट पर एक सीख सीखी थी. जब मुझे मेरे आइकॉन संजय दत्त को किस करना था. मैं तब 18 साल की रही होंगी. मैं उस आदमी को किस करने जा रही थी जिसके पोस्टर मेरे रूम में लगे थे. इस दिन मेरे पिता ने मुझसे एक बात कही थी जो मुझे जिंदगीभर के लिए याद रहने वाली थी'. उन्होंने कहा था, 'पूजा अगर तुम वल्गर महसूस करोगी तो ये वल्गर ही लगेगा. इसलिए तुम्हें किसिंग और लव मेकिंग सीन को बहुत ही मासूमियत, ग्रेस और गरिमा के साथ देना पड़ेगा क्योंकि सीन का कम्युनिकेट होना जरूरी है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)