Bharat Jodo Yatra: Riya Sen ने महाराष्ट्र में ज्वाइन की कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', राहुल गांधी के साथ तस्वीरें हो रही वायरल
Bharat Jodo Yatra: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ज्वाइन कर ली है. इससे पहले अभिनेत्री पूजा भट्ट भी कांग्रेस की यात्रा में शामिल हो चुकी हैं.
Riya Sen Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस शामिल हो गई हैं. दरअसल अभिनेत्री रिया सेन ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में 'भारत जोड़ो यात्रा' ज्वाइन की है. एक्ट्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र चरण के दौरान ज्वाइन किया है. इस दौरान राहुल गाधी के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
राहुल गांधी के साथ रिया सेन की तस्वीरें वायरल
ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ‘अपना सपना मनी मनी’ एक्ट्रेस को राहुल गांधी के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है. वह राहुल गांधी के साथ स्पीड से मार्च करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस टॉप और जींस में नजर आई. वहीं उन्होंने ब्लैक गॉगल्स भी लगाए हुए थे.
Actress Riya Sen joined the Congress party's Bharat Jodo Yatra today.
— ANI (@ANI) November 17, 2022
Party MP Rahul Gandhi and others resumed the Maharashtra leg of the Yatra today from Patur.
(Pics: AICC) pic.twitter.com/vAalLn4er6
पूजा भट्ट भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हुई थीं शामिल
इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं.भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई। राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह यात्रा के महाराष्ट्र चरण की शुरुआत करने से पहले तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मैराथन पदयात्रा पूरी की है.
रिया सेन मुनमुन सेन की बेटी हैं
रिया सेन दिग्गज एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तब की जब वह पांच साल की थीं. उन्होंने पहली बार पर्दे पर अपनी मां की बेटी की भूमिका निभाई थी.उनके फ़िल्मी करियर में उनकी पहली कमर्शियल फिल्म ‘स्टाइल’ थी. ये फिल्म 2001 में एन चंद्रा द्वारा निर्देशित कम बजट की कॉमेडी थी. वह 1998 में फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो ‘याद पिया की आने लगी’ में भी नजर आई थीं. रिया हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: -Advance Booking में चल रहा अजय देवगन की 'दृश्यम 2' का सिक्का, पहले दिन कर पाएगी इतनी कमाई?