Pooja Bhatt: सालों बाद ‘दिल है की मानता नहीं’ को-स्टार के साथ नजर आईं पूजा भट्ट, फैंस लुटा रहे प्यार
Pooja Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर 'दिल है की मानता नहीं' एक्टर के साथ एक सेल्फी शेयर की है.
![Pooja Bhatt: सालों बाद ‘दिल है की मानता नहीं’ को-स्टार के साथ नजर आईं पूजा भट्ट, फैंस लुटा रहे प्यार Pooja Bhatt share her selfie with Dil Hai Ke Manta Nahin Actor Deepak Tijori Pooja Bhatt: सालों बाद ‘दिल है की मानता नहीं’ को-स्टार के साथ नजर आईं पूजा भट्ट, फैंस लुटा रहे प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/2c3bc67c524edb4b1d55c41aed86d5ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pooja Bhatt-Deepak Tijori: 90 के दशक में अपने कातिलाना अंदाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) अब भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. पूजा ने हाल ही में, अपनी फिल्म ‘दिल है की मानता नहीं’ (Dil Hai Ke Manta Nahin) के को-स्टार दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपक के साथ पोज देते हुए एक सेल्फी पोस्ट की है. तस्वीर में पूजा ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ स्पेक्स और रेड लिप्स में स्टनिंग लग रही हैं, जबकि दीपक रेड शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए पूजा ने अपनी फिल्म ‘दिल है की मानता नहीं’ के डायलॉग को अपने अंदाज में बोला है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “दिल अब भी नहीं मानता है.” सालों बाद पूजा और दीपक को एक साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए और उन पर प्यार बरसा रहे हैं.
View this post on Instagram
पूजा भट्ट और दीपक तिजोरी ने 90 के दशक में कई फिल्मों में साथ काम किया था. उन्हें साथ में ‘दिल है की मानता नहीं’ के अलावा ‘जानम’, ‘सड़क’ और ‘पहला नशा’ जैसी फिल्मों में काम किया है. दीपक तिजोरी ने भले ही लीड रोल में कम काम किया है, लेकिन सपोर्टिंग रोल में उन्होंने खूब नाम कमाया है. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत ‘क्रोध’ से की थी. ‘आशिकी’, ‘खिलाड़ी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘अंजाम’, ‘गुलाम’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं, महेश भट्ट की बेटी पूजा ने फिल्म ‘डैडी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें आखिरी बार अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म ‘सड़क 2’ में देखा गया था.
यह भी पढ़ें
Khuda Haafiz चैप्टर 2 की शूटिंग करते समय बेहोश हो गए थे Vidyut Jammwal, जानें क्या था मामला
पेरिस में भी ये काम कर रही हैं Malaika Arora, बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने चुपके से खींच ली फोटो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)