Pooja Bhatt on Marriage: पूजा भट्ट रिश्तेदारों के सवालों से हो गई हैं परेशान, बोलीं- 'जब देखो शादी के लिए पूछते हैं'
Pooja Bhatt on Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट 52 साल की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया रिश्तेदारों ने उन्हें एक सवाल पूछ-पूछ कर तंग कर दिया है.
![Pooja Bhatt on Marriage: पूजा भट्ट रिश्तेदारों के सवालों से हो गई हैं परेशान, बोलीं- 'जब देखो शादी के लिए पूछते हैं' pooja bhatt shares she is irritated of her relatives asking her marriage related question Pooja Bhatt on Marriage: पूजा भट्ट रिश्तेदारों के सवालों से हो गई हैं परेशान, बोलीं- 'जब देखो शादी के लिए पूछते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/beef4e511eba423b6c68c79acf6516b81712244762835896_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pooja Bhatt on Marriage: 'तुम शादी कब करोगी.... 28 की उम्र के बाद हर रिश्तेदार घर आते वक्त मिठाई का डिब्बा साथ लाए न लाए लेकिन ये सवाल अपने साथ जरूर लाता है. इस सवाल को सुनते ही हर लड़की के दिभाग में बस अतिथि तुम कब जाओगे वाली लाइन चल रही होती है. ऐसा सिर्फ आम लोगों के साथ हीं नहीं होता. इस सिचुएशन से हर लड़की और लड़का कभी न कभी गुजरता है. बस ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट के साथ हो रहा है. एक इंटरव्यू में पूजा ने अपनी शादी के सवाल को लेकर तीखा जवाब दिया है.
रिश्तेदारों के सवाल से नाराज हैं पूजा
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने अपनी लाइफ को लेकर खुल कर बात की. पूजा ने बताया - मुझे हमेशा सब पूछते रहते हैं कि तुम कब शादी कर रही हो, सिंगल क्यों हो. सब कहते हैं तुम अपनी लाइफ में काफी अच्छा कर रही हो काफी अट्रैक्टिव हो. हमें तुम्हें जल्द किसी से मिलाना चाहिए.
इंटरव्यू में पूजा ने रिश्तेदारों के इन सवालों पर अपना रिस्पांस भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा- बॉस मुझे नहीं चाहिए कोई मुझे बचाने आए. इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा- कुछ लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं शादी कर ले. उनके इस सवाल पर मैं सोचती हूं कि भाई मैं क्यों कर लूं शादी. एक्ट्रेस ने कहा- वो लोग मुझे किसी से मिलाना चाहते हैं. लेकिन मैं किसी को मैचमेकर नहीं बनाना चाहती हूं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस का जवाब
एक्ट्रेस ने कहा- जब शादी होनी होगी हो जाएगी. जब कोई मिलना होगा मिल जाएगा. सिर्फ एक आदमी हर चीज का सॉल्यूशन नहीं है. हम सब को अपने आप को खुद संभालने की जरूरत होती है. पूजा ने कहा - एक लाइफ पार्टनर ढूंढने से बेहतर है एक कंपैनियन का मिलना. अगर मुझे कोई कंपैनियन मिलता है तो ये मेरे लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा और अगर वो मुझे नहीं मिलता है तो मैं अपनी फैमिली और अपने दोस्तों के साथ खुश हूं. बता दें पूजा भट्ट ने सिर्फ 2 महीने डेट करने के बाद 2003 में मनीष मखीजा से शादी कर ली थी. शादी के 11 सालों के बाद साल 2014 में दोनों अलग हो गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)