#MeToo: पूजा भट्ट ने कहा, सिर्फ सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर बोलना काफी नहीं, पुलिस कार्रवाई की भी जरूरत
पिछले साल सितंबर में भारत में ‘मीटू’ आंदोलन की शुरुआत हुई. विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं सुरक्षित कार्य स्थल की मांग के साथ आगे आईं.
ये भी पढ़ें: #MeToo: राजकुमार हिरानी पर महिला असिस्टेंट ने लगाया सैक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप, कहा- 6 महीने तक सब सहना पड़ा
पिछले साल सितंबर में भारत में ‘मीटू’ आंदोलन की शुरुआत हुई. विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं सुरक्षित कार्य स्थल की मांग के साथ आगे आईं. अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ नाम लेना चाहिए. मामले दर्ज कराने चाहिए और आरोपियों को अदालत तक लाना चाहिए. बिना परिणाम की तरफ सोचे सिर्फ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रेटिंग करना, मेरा मानना है कि थोड़ा ज्यादा है.'
ये भी पढ़ें: सेक्शुअल हैरेसमेंट: महिला के आरोपों पर राजकुमार हिरानी ने कहा, उनका मकसद मेरी साख को बर्बाद करना है
उनका कहना है कि इस आंदोलन को सिर्फ सोशल मीडिया पर ही सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि कानून की मदद से निपटना चाहिए. अभिनेत्री ने कहा कि वह खुद यौन उत्पीड़न का शिकार हुई हैं. अभी पूजा के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘कैबरे’ का प्रसारण जी5 पर हो रहा है. वह ‘सड़क2’ के साथ अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं.
सनसनी: यामी और विकी कौशल के साथ आतंक के खिलाफ सबसे बड़े ऑपरेशन 'सर्जिकल स्ट्राइक' की कहानी, देखें