Pooja Bhatt Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. पूजा भट्ट अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि 17 साल की उम्र में पूजा भट्ट ने फिल्मों में कदम रखा था और 16 साल की उम्र से ही पूजा शराब की आदी हो गई थीं. 1989 में अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म 'डैडी' से डेब्यू करने वालीं पूजा भट्ट को इस फिल्म में बहुत बोल्ड किरदार में देखा गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर न्यू फेस ऑफ ईयर का अवॉर्ड भी मिला था. 


पहली पत्नी की बेटी हैं पूजा भट्ट
पूजा भट्ट, महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी हैं. किरण से तलाक लेने के बाद महेश भट्ट ने सोनी राजदान से दूसरी शादी की थी. आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट सोनी राजदान की बेटियां हैं. सौतेली बहन होने के बाद भी पूजा का अपनी बहनों के साथ अच्छा रिश्ता है. पूजा अक्सर अपनी दोनों बहनों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए देखी जाती हैं. बात करें पूजा की लव लाइफ की तो उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी को डेट किया था. दोनों कई साल तक लिव इन में रहे थे. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और पूजा ने मनीष मखीजा से शादी की. शादी के 11 साल बाद आखिरकार इनका भी तलाक हो गया.


लग गई थी शराब की लत
यह भी कहा जाता है कि 16 साल की उम्र से पूजा को शराब पीने की बुरी लत लग गई थी. साल 2016 में पूजा ने कसम खाई कि वे शराब छोड़ देंगी. इस लत को छोड़ने की बात को उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर सबके सामने रखा था. कहते हैं कि एक दोस्त के गुजर जाने के बाद पूजा ज्यादा शराब पीने लगी थीं. हालांकि कई साल बाद पिता के कहने पर उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया. पूजा भट्ट सड़क, जानम, गुनहगार, हम दोनों, चाहत, तमन्ना, बॉर्डर, जख्म जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. वेब सीरीज बॉम्बे बेगम से पूजा ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी. 


ये भी पढ़ें: 


Mili On Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में नंबर 1 बनी Janhvi Kapoor 'मिली'