Mahesh Bhatt Birthday: फिल्म मेकर महेश भट्ट आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी बेटियों ने उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर विश किया है. पूजा भट्ट और आलिया भट्ट ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ पिक्स भी शेयर की हैं, जिनमें आलिया भट्ट पापा के पीछे गुब्बारा लिए चुलबुले अंदाज में नजर आ रही हैं.


पूजा ने फोटो शेयर करते हुए महेश भट्ट के लिए लिखा ‘बर्थडे बॉय’ वहीं आलिया को ‘सेटिंग गर्ल’ कहकर पुकारा. इस तस्वीर को देखकर पूजा की बात वाजिब भी लगती है क्योंकि आलिया इस फोटो में लाइम लाइट चुराती दिख रही हैं.



खास बात ये रही कि इस पार्टी को अटेंड करने आलिया भट्ट के ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी पहुंचे. यहां पर रणबीर कपूर ने फोटो भी क्लिक की.


दिखा आलिया का नटखट अंदाज –


आलिया भट्ट अपनी शूटिंग में बिजी रहने के बावजूद परिवार के लिए समय निकालना नहीं भूलती. पापा के बर्थडे पर आलिया ने एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया जिसमें परिवार के बाकी लोग भी शामिल हुए.


पूजा और आलिया की इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर देखा जा सकता है कि महेश भट्ट फोटो के लिए पोज दे रहे हैं लेकिन आलिया उनके पीछे बलून लेकर खड़ी शैतानी के मूड में दिख रही हैं. इस मौके पर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर ‘हैप्पी बर्थडे डार्लिंग’ कहकर विश किया.



दो दिन पहले था पूजा की फ्रेंड का बर्थडे –


आज यानी 20 सितंबर को महेश भट्ट के बर्थडे के दो दिन पहले 18 सितंबर को आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर का बर्थडे था. आलिया ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को इंस्टाग्राम पर एक फोटो डालकर विश किया था. इस फोटो में आलिया और उनकी दोस्त आकांक्षा दोनों ने स्विम सूट पहना हुआ था. फैन्स ने इस पोस्ट को खूब लाइक किया था.


यह भी पढ़ें:


Sonu Sood Income Tax Survey: टैक्स चोरी के आरोपों के बाद सोनू सूद का पहला पोस्ट, कहां – अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरूरत नहीं, समय सब बता देता है


नेहा धूपिया ने किया बड़ा खुलासा, कहा – प्रेग्नेंट होने की वजह से नहीं मिला फिल्मों में काम