Pooja Dadlani Birthday: बेशुमार दौलत की मालकिन हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी, हर साल कमाती हैं करोड़ों
Pooja Dadlani Birthday: पूजा ददलानी शाहरुख खान की मैनेजर हैं जो आज अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं. वे सालों से शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं और नेटवर्थ के मामले में कई किसी से कम नहीं हैं.
![Pooja Dadlani Birthday: बेशुमार दौलत की मालकिन हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी, हर साल कमाती हैं करोड़ों pooja dadlani birthday shah rukh khan manager working since 2012 know net worth salary married to hitesh gurnani Pooja Dadlani Birthday: बेशुमार दौलत की मालकिन हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी, हर साल कमाती हैं करोड़ों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/02/91d016c31470c93471aa6b8cdf3da65a1730514635977646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pooja Dadlani Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का भी आज जन्मदिन है. पूजा आज 41 साल की हो गई हैं और ऐसे में हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें बता रहे हैं. बता दें कि पूजा ददलानी सालों से शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं और नेटवर्थ के मामले में कई एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं.
पूजा ददलानी साल 2012 से शाहरुख खान के साथ बतौर मैनेजर काम कर रही हैं. वे सुपरस्टार के प्रोफेशनल और बिजनेस मामले देखती हैं. पूजा शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउज रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से लेकर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स तक से जुड़े मामलों को संभालती हैं. यही वजह है कि आईपीएल मैच के दौरान अक्सर पूजा शाहरुख खान के साथ दिखाई देती हैं.
कितनी हैं पूजा ददलानी के नेटवर्थ?
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के पास पैसे की कमी नहीं हैं. वे हर साल करोड़ों कमाती हैं और उनकी नेटवर्थ किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा ददलानी हर साल 7 से 9 करोड़ रुपए कमाती हैं. 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूजा 45 से 50 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.
करोड़ों के घर में रहती हैं पूजा ददलानी
पूजा ददलानी के पास अपना एक खूबसूरत घर है जिसका इंटीरियर शाहरुख खान की वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया है. इसकी जानकारी खुद पूजा ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. मैजिकब्रिक्स के मुताबिक पूजा के घर की कीमत सीमा 5.63 करोड़ से 7.88 करोड़ रुपए के बीच है.
View this post on Instagram
एक बेटी की मां हैं पूजा
पर्सनल लाइफ पर पूजा ने साल 2008 में लिस्टा ज्वेल्स के निदेशक हितेश गुरनानी से शादी रचाई थी. उनकी एक बेटी रेयना ददलानी है.पूजा अक्सर अपने पति और बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: मन्नत ही नहीं, विदेशों में भी हैं शाहरुख खान के आलीशान बंगले, करोड़ों में है हर आशियाने की कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)