सलमान खान के साथ फिल्म करने वाली हीरोइन पूजा डडवाल आज टिफिन सर्विस चलाने को मजबूर
किसी समय बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार पूजा डडवाल आज अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं और वो आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.
![सलमान खान के साथ फिल्म करने वाली हीरोइन पूजा डडवाल आज टिफिन सर्विस चलाने को मजबूर Pooja Dadwal who worked with Salman Khan but now struggling with financial crisis सलमान खान के साथ फिल्म करने वाली हीरोइन पूजा डडवाल आज टिफिन सर्विस चलाने को मजबूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/22181205/pooja-dadwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सलमान खान की वीरगति फिल्म तो याद होगी ही. सलमान खान के फिल्मी कैरियर को एक नई दिशा देने में इस फिल्म का बड़ा योगदान था. इस फिल्म में उनकी हीरोइन थीं पूजा डडवाल. किसी समय बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार पूजा डडवाल आज अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं और वो आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.
फिल्मी दुनिया हकीकत से जुदा होती है. चमक दमक के पीछे एक काली स्याह दुनिया भी है जो नजर नहीं आती है. पूजा डडवाल हिंदी सिनेमा की ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं जिनका जिंदगी आज तमाम मुश्किलों से भरी हुई है. जानकार हैरानी होगी कि आधा दर्जन फिल्मों में अभिनय करने वाली पूजा आज जीवनयापन के लिए टिफिन सर्विस का बिजनेस करने के लिए मजबूर हैं. पूजा टीबी जैसी घातक से बीमारी से जब जूझ रहीं थीं और कोई मदद के लिए आगे नहीं आया तो उन्हें एक बार फिर सलमान खान की याद आई. इसके बाद सलमान खान ने हॉस्पीटल में बीमारी से जूझ रही पूजा की मदद की जिसका पूजा अहसान भी मानती हैं.
फिल्म ‘जर्सी’ की तैयारी के दौरान शाहिद कपूर ने लगाया शानदार शॉट, खूब पसंद किया जा रहा वीडियो
बीमारी से उभरने के बाद पूजा एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई चांस नही मिला है. इसके बावजूद पूजा कहती हैं कि उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है. फिलहाल पूजा टिफिन सर्विस के बिजनेस पर ही निर्भर हैं जिसे स्थापित करने में उनके मित्रों ने मदद की है. पूजा जहां काम करती हैं वही रहती हैं. पूजा ने वीरगति के अलावा हिंदुस्तान, मैडम नंबर वन, मृत्यु, सिंदूर की सौंगध, इंतकाम और तुमसे प्यार हो गया जैसी फिल्में भी की हैं.
Pagalpanti Movie Review: कॉमेडी के नाम पर दर्शकों को 'पागल' बनाती है 'पागलपंती'
सलमान की आवाज़ में रिलीज़ हुआ ‘दबंग 3’ का नया गाना, सोनाक्षी संग जमकर डांस करते दिखे चुलबुल पांडे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)