करण-द्रिशा की शादी में सालों बाद सनी देओल संग नजर आईं वाइफ पूजा, उदास चेहरा देख लोग बोले- 'वो खुश नहीं लग रही हैं'
Netizens On Pooja Deol Photos: सनी देओल की पत्नी पूजा देओल की बेटे करण की शादी से कई तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन पूजा कहीं भी मुस्कुराती नजर नहीं आ रही हैं, बल्कि उनके चेहरे पर एक उदासी छाई है.
![करण-द्रिशा की शादी में सालों बाद सनी देओल संग नजर आईं वाइफ पूजा, उदास चेहरा देख लोग बोले- 'वो खुश नहीं लग रही हैं' Pooja Deol Photos surfaces on social media looks sad netizens trolled sunny deol करण-द्रिशा की शादी में सालों बाद सनी देओल संग नजर आईं वाइफ पूजा, उदास चेहरा देख लोग बोले- 'वो खुश नहीं लग रही हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/e9987dc86cebfa3b3dff553ef35024b71687335331275646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Netizens On Pooja Deol Photos: सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल की शादी हो गई है और अब धीरे-धीरे शादी की अनसीन फोटोज सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों में देओल परिवार की बहुओं की भी झलकियां दिखाई दे रही हैं. इसी कड़ी में सनी देओल की पत्नी पूजा देओल की भी तस्वीरें सामने आई हैं लेकिन उनकी तस्वीरों को देखकर नेटीजन्स ने सनी देओल को निशाने पर ले लिया है.
दरअसल इन तस्वीरों में पूजा देओल कहीं भी हंसती-मुस्कुराती नजर नहीं आ रही हैं, बल्कि उनके चेहरे पर एक उदासी दिखाई दे रही है. फैंस का कहना है कि पूजा के चेहरे पर इस उदासी की वजह सनी देओल और डिंपल कपाड़िया हैं. बता दें कि लंबे समय से सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की खबरें हैं.
View this post on Instagram
सनी दे रहे पूजा को धोखा?
सोशल मीडिया पर सनी देओल की वाइफ पूजा देओल की सैड फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'पूअर लेडी, कितनी नाखुश लग रही है, चार दीवारी में कैद, कोई सोशल लाइफ नहीं, ये खुलेआम इन्हें धोखा दे रहे हैं और डिंपल से मिल रहे हैं.'
एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'ये उदास लग रही है, जब आपका पति आपको धोखा दे रहा हो तो एक औरत के साथ ऐसा ही होता है.'
बेटाे करण की शादी से खुश नहीं हैं पूजा?
वहीं कुछ यूजर्स ने पूजा देओल के उदास चेहरे की वजह उनका अपने बेटे की शादी से खुश न होना बताया है. एक शख्स ने कमेंट किया- 'लगता है इनकी मम्मी की मर्जी नहीं थी शादी करवाने में.' एक और यूजर ने लिखा- 'पूजा मैम को ये रिश्ता पसंद नहीं आया...'
सोशल मीडिया से दूर रहती हैं पूजा
बता दें कि देओल परिवार की बहुएं चाहे वह सनी देओल का पत्मी पूजा हों या बॉबी देओल की पत्नी तान्या हों, दोनों ही लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूरी बनाएं रखती हैं.
ये भी पढ़ें: 'मुझे आपकी हंसी याद आती है बाबा', पिता Irrfan Khan की फोटो शेयर कर बाबिल खान ने लिखा इमोशनल नोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)