देश में फैली कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज बीच में ही अटक गई है. खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बेल बॉटम भी इसी महीने 28 तारीख को रिलीज होने वाली थी, लेकिन हाल ही में खबरें सामने आई कि लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. वहीं अब फिल्म की रिलीज को लेकर पूजा एंटरटेनमेंट ने एक बड़ा बयान जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि फिल्म की रिलीज की घोषणा सही वक्त पर कर दी जाएगी.


बेल बॉटम को लेकर पूजा एंटरटेनमेंट ने जारी किया बयान


इस बयान में बताया गया कि, हमारी आने वाली फिल्म 'बेलबॉटम' की रिलीज के मामले में मीडिया के कुछ वर्गों में सभी अटकलों को खत्म करना चाहते हैं. बता दें कि इस फिल्म की रिलीज की कोई भी घोषणा पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा उचित समय पर कर दी जाएगी. और वो ही फिल्म की सही जानकारी होगी.


पूजा एंटरटेनमेंट ने मीडिया से किया ये अनुरोध


जारी किए गए इस बयान में आगे कहा गया कि, पूजा एंटरटेनमेंट के अलावा किसी को भी फिल्म को लेकर कोई भी बयान देने की अनुमति नहीं है. इसी के साथ हम मीडिया से भी ये अनुरोध करना चाहेंगे कि आप हमेशा हमारा समर्थन करें और ऐसी कोई भी जानकारी को प्रकाशित ना करें जो हमारे द्वारा आधिकारिक रूप से सूचित नहीं की गई है. सुरक्षित रहें और मास्क लगाएं. सभी के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं.


ये भी पढ़ें-


राकेश रोशन का खुलासाः ऋषि कपूर चाहते थे एक फिल्म में साथ काम करें रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन


15 मई को रिलीज होगी Sidharth shukla की वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल', जल्द सामने आएगा टीजर