Pooja Hegde On Cirkus Box Office Failure: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इसमें वह सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. पिछली बार पूजा हेगड़े ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म सर्कस में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. अब पूजा ने अपनी इस फिल्म के फेलियर को लेकर खुलकर बात की है.
मैं अपसेट हो गई थी
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान पूजा हेगड़े ने बताया कि बॉक्स ऑफिस फिल्म सर्कस के फ्लॉप होने पर वह थोड़ी अपसेट हो गई थीं. उन्होंने बताया, 'क्या इससे मैं अपसेट हुई? हां थोड़ा हुई थी, लेकिन मैं इस तरह से देखती हूं कि मैंने इससे सिर्फ सीखा है. मुझे रोहित शेट्टी, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा जैसे कॉमेडी के दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला. मुझे लगता है कि कुल मिलाकर यह बहुत अच्छा रहा और लोगों ने फिल्म में मेरे काम की सराहना की. मैं रोहित सर को एक व्यक्ति के तौर पर बहुत पसंद करती हूं. तो कुल मिलाकर, मुझे लगता है कि मैं एक विनर हूं.'
40 करोड़ भी नहीं कमा पाई सर्कस
मालूम हो कि पूजा हेगड़े और रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था. ये एक बिग बजट मूवी थी. रिलीज से पहले लोगों को बीच फिल्म को लेकर गजब का बज़ था, लेकिन जैसे ही रिलीज हुई तो ये लोगों की उम्मीदों खरी नहीं उतर पाई. नतीजा ये हुआ कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से भी कम कमाई कर पाई.
इस दिन रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान'
अब पूजा हेगड़े बिग बजट फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखेंगी. ये मूवी ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसका डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है.
इस फिल्म से पूजा हेगड़े ने शुरु किया अपना करियर
गौरतलब है कि पूजा हेगड़े ने साल 2012 में फिल्म Mugamoodi से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजो दाड़ो में काम किया. हालांकि, ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके अलावा वह 'आचार्या' और 'बीस्ट 'जैसी साउथ फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-KKBKKJ BTS Video: सिद्धार्थ निगम के सवालों में उलझीं शहनाज गिल, फिल्म सेट से आया ये मजेदार वीडियो