'आप कुछ देर के लिए रो सकते हैं...', Pooja Hegde ने Acharya और Cirkus के फेलियर पर बयां किया अपना दर्द
Pooja Hegde On Her Flop Films: पूजा हेगड़े ने 'सर्कस' और 'आर्चाय' जैसी बिग बजट फिल्मों के फ्लॉप को लेकर अपना दर्द बयां किया है.
Pooja Hegde On Her Flop Films: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka bhai Kisi Ki Jaan) बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. इसमें एक्टर के अपोजिट पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने काम किया है. 'किसी का भाई किसी की जान' उनके करियर की सफल फिल्म मानी जा रही है. हालांकि, इससे पहले पूजा 'सर्कस' और 'आचार्य' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं, जो कि बुरी तरह फ्लॉप हुईं. इस बीच पूजा हेगड़े ने अपनी इन फिल्मों के फेलियर को लेकर खुलकर बात की है.
हर फिल्म की एक नियति होती है
DNA के साथ बातचीत में पूजा हेगड़े ने कहा, 'मुझे लगता है कि जहां भी अच्छा होता है, वहां बुरा भी होता है. मैं केवल एक बेहतर एक्ट्रेस के रूप में सामने आई हूं. मैंने अपने क्राफ्ट पर काम किया और उसे अधिक निखारा है. हर फिल्म की अपनी एक नियति होती है'.
मैंने अपना 100 पर्सेंट दिया
पूजा हेगड़े ने आगे कहा, 'बतौर एक एक्ट्रेस क्या मैंने अपना 100 पर्सेंट दिया? सिर्फ यही मेरे कंट्रोल में है. मैं एडिट टेबल पर नहीं बैठी हूं. मैं फिल्म नहीं लिख रही हूं. मैं एक्ट्रेस हूं और मैं सिर्फ यह सुनिश्चित कर सकती हूं कि मैं अपना 100 फीसदी दे रही हूं. मैंने अब तक की सभी फिल्मों और किरदारों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
फिल्में नहीं चलती हैं तो बुरा लगता है
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का मानना है कि जब फिल्में नहीं चलती हैं, तो बुरा लगता है. उन्होंने कहा, 'हमें हमेशा सकारात्मक चीजें लेनी चाहिए. बेशक आपको बुरा लगता है. आखिरकार, ये आपकी फिल्म है, लेकिन आप इसके बारे में क्या कर सकते हैं? आप इसे लेकर कुछ समय के लिए रो सकते हैं, फिर आप आगे बढ़ जाते हैं.'
'किसी का भाई किसी की जान' ने की बंपर कमाई
गौरतलब है कि 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka bhai Kisi Ki Jaan) ने सिर्फ चार दिनों में को 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म बहुत जल्द भारत में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. सोमवार को फिल्म ने 10.17 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
यह भी पढ़ें-Sonakshi-Zaheer का रिलेशनशिप कंफर्म! सलमान खान की बहन अर्पिता ने एक्ट्रेस को बुलाया 'भाभी'