Pooja Hegde Saree Pics: साउथ और बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत पहचान बना चुकी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट के साथ ही ट्रेडिशनल वियर में भी बला की खूबसूरत लगती हैं. फिलहाल पूजा अपनी साड़ी की तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. फैंस को उनका साड़ी लुक बेहद पसंद आ रहा है और वे पूजा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.


पूजा ने भाई की शादी में पहनी थी कांजीवरम साड़ी
पूजा हेगड़े ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने भाई ऋषभ हेगडे की 'मैंगलोर वेडिंग' की एक सीरीज शेयर की थी. उनके भाई ने लेडी लव शिवानी शेट्टी से शादी की है. इस मौके पर पूजा कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लुक में कैमरे के लिए भी कई पोज दिए. वहीं फैंस स्पेशल ओकेजन के लिए उनके ट्रेडिशनल लुक के लिए पूजा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.






पूजा ने पोल्की ज्वैलरी के साथ लुक किया था कंप्लीट
भाई की शादी के लिए पूजा ने ऑरेंज कांजीवरम साड़ी पहनी थी. जिस पर गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ था. उन्होंने अपने लुक को एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज़ और पोल्की ज्वैलरी के साथ पेयर किया था. जिसमें नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका और टू-टियर कमरबंद शामिल था. पूजा ने न्यूड लिपस्टिक, हाइलाइट चिक्स, विंग्ड आईज, शाइनी आईशैडो और एक बिंदी के साथ ग्लोइंग मेकअप किया था.


एक्ट्रेस ने गजरे से सजा एक मिडिल पार्टेड जूड़ा बनाया था. जो उनके लुक को बेहद एलिगेंट बना रहा था.कैमरे को पोज देते हुए वह एक्ट्रेस ने प्यारी स्माइल से दिल जीत लिया.  उन्होंने अपनी कुछ क्लोज अप तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.






पूजा की तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
पूजा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "वेडिंग फीवर." एक्ट्रेस ने हैशटैग के रूप में 'मैंगलोर डायरी' और 'मेरे भाई की शादी है' का इस्तेमाल किया. वहीं पूजा के फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, "साउथ इंडियन स्टाइल." वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "पूरी फिल्म इंडस्ट्री में आपसे बेहतर कोई नहीं है, आप सबसे खूबसूरत और गॉर्जियस हैं." दूसरे फैन ने लिखा, 'आपकी खूबसूरती का राज क्या है.' वहीं एक और ने लिखा, "ट्रेडिशनल लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं."






पूजा हेगड़े वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा जल्द सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी. फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी और राघव जुयाल भी होंगे. मोस्ट अवेटेड फिल्म इस साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- 11 साल सेक्सुअल अब्यूज का शिकार हुए ये डायरेक्टर, आज इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार होता है नाम